
जो शैम्पू हम रोजाना इस्तेमाल करते हैं उनमें सल्फेट, पैराबिन समेत कई ऐसे केमिकल होते हैं जिनमें बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं यहां तक कि जो ब्रैंड इस बात का दावा करते हैं कि उनका शैम्पू पूरी तरह से केमिकल फ्री है उन शैम्पू में भी केमिकल मौजूद होता है इसलिए बालों को शैम्पू के नुकसान से बचाने के लिए आप उसमें कुछ हेल्दी हेयर फ्रेंडली सामग्री मिक्स कर सकते हैं जिससे बालों को हाइड्रेशन मिले और बाल डैंड्रफ, ड्रायनेस जैसी समस्या से बच सकें। इस लेख में हम शैम्पू को माइल्ड करने के तरीके जानेंगे यानी शैम्पू को बालों के लिए इस्तेमाल करने का तरीका जिससे बाल डैमेज होने से बच सकें।
image source:thoughtco
केमिकल युक्त शैम्पू के नुकसान (Side effects of chemical shampoo)
अगर आप केमिकल युक्त शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं तो आपके बालों को ये नुकसान हो सकते हैं-
- शैम्पू में कई तरह के कैमिकल मौजूद होते हैं जिससे आपका स्कैल्प और बाल डैमेज हो सकते हैं।
- शैम्पू में मौजूद सल्फेट और पैराबिन से बाल ड्राय हो जाते हैं और गिरने लगते हैं।
- जिन लोगों को हेयर फॉल की समस्या है उन्हें भी अपना शैम्पू बदलना चाहिए।
- केमिकल युक्त शैम्पू के ज्यादा इस्तेमाल से बालों का नैचुरल रंग फीका पड़ने लगता है।
- शैम्पू के ज्यादा इस्तेमाल से बालों की नैचुरल शाइन चली जाती है जिससे बाल रफ और बेजान नजर आते हैं।
इसे भी पढ़ें- इन 7 अफवाहों के कारण लोग नहीं कराते हेयर ट्रांसप्लांट, डॉक्टर से जानें इनकी सच्चाई
शैम्पू में इन 5 चीजों को मिलाने से बाल नहीं होंगे ड्राय (How to reduce harshness of shampoo)
हम सब जानते हैं कि नैचुरल शैम्पू का टैग लगाकर जिन शैम्पू को बाजार में बेचा जाता है उनमें दरअसल ढेर सारे केमिकल मौजूद होते हैं। किसी भी प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए उसमें प्रिजर्वेटिव डाले जाते हैं जो आपके बालों को खराब कर सकते हैं वहीं दूसरी ओर अलग-अलग कंपनी प्रोडक्ट में केमिकल की अलग मात्रा इस्तेमाल करती है जिससे आपके खराब हो सकते हैं। केमिकल युक्त शैम्पू के नुकसान से बचने के लिए आप अपने शैम्पू में-
1. आंवला पाउडर,
2. एलोवेरा,
3. मुल्तानी मिट्टी,
4. दही और
5. मेथी का पेस्ट
मिलाकर लगाएंगे तो बालों रूखे और बेजान होने से बच सकते हैं।
शैम्पू में नैचुरल सामग्री कैसे मिलाएं? (Mixing natural ingredients with shampoo)
image source:futurecdn
- सबसे पहले आप शैम्पू की मात्रा को एक कटोरी में निकाल लें।
- अब उसमें सबसे पहले ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं।
- एलोवेरा जेल मिलाने से शैम्पू और अधिक तरल बन जाएगा।
- अब मिश्रण में मुल्तानी मिट्टी का पाउडर मिलाएं।
- मिश्रण में आधा चम्मच मेथी का पेस्ट और और आधा चम्मच दही मिलाएं।
- आपको हर सामग्री की मात्रा आधे से एक चम्मच के बीच रखनी है।
- सामग्री की मात्रा आपके बालों की लंबाई पर भी निर्भर करती है।
इसे भी पढ़ें- बालों और स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है ओमेगा-3, जानें इससे मिलने वाले 6 लाभ
केमिकल युक्त शैम्पू के नुकसान से बचने के अन्य तरीके
केमिकल युक्त शैम्पू के नुकसान से बचने के लिए आप ऊपर बताया गया तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर कुछ अन्य तरीकों को अपना सकते हैं जैसे-
- आप शैम्पू को बालों पर एप्लाई करने से पहले उसकी मात्रा जितना पानी शैम्पू में मिला लें फिर बालों पर शैम्पू एप्लाई करें, आप शैम्पू को कटोरी या मग में डायल्यूट कर सकते हैं।
- दूसरा आसान तरीका है आप शैम्पू में तेल मिलाकर बालों पर एप्लाई करें, इससे बालों को मॉइश्चर मिलेगा आप कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं या ऑलिव ऑयल भी मिला सकते हैं।
- आप अपने शैम्पू में शहद और ग्लिसरीन मिलाकर भी बालों पर लगा सकते हैं पर इनकी मात्रा शैम्पू की मात्रा से डबल रखें तभी बालों पर इनका असर ज्यादा होगा।
इन आसान तरीकों से आपका शैम्पू माइल्ड बन जाएगा और आप केमिकल युक्त शैम्पू के नुकसान से अपने बालों को काफी हद तक बचा सकेंगे।
main image source: google,thethingswellmake