होली के रंगों से त्वचा की एलर्जी से होने वाले नुकसान
- होली के रंगों से त्वचा पर खुजली होने लगती हैं।
- होली के रंगों से त्वचा एलर्जी के दौरान त्वचा लाल हो जाती है और खुजली होने लगती है।
- कई बार त्वचा एलर्जी के चलते आपकी त्वचा पर लाल-लाल दाने निकल आते हैं या फिर त्वचा पर रैशेज पड़ जाते हैं।
- होली के रंगों से कई बार आपकी त्वचा पर घाव पड़ जाते हैं, ये जख्म बढ़कर त्वचा संक्रमण का रूप भी ले सकते हैं।
- होली के रंगों के कारण त्वचा एलर्जी इतनी बढ़ जाती है कि वो त्वचा कैंसर का रूप भी ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : होली के रंगों से बचने के घरेलू नुस्खे
होली के रंगों से त्वचा की एलर्जी से बचाव
- होली खेलने से पहले त्वचा पर कोई मॉश्चराइजर क्रीम या लोशन लगाएं इससे आप एलर्जी से बच जाएंगे।
- होली खेलने के बाद और रंग छुड़ाने के बाद आपको त्वचा पर तुरंत कैलामाइन लोशन लगाना चाहिए, इस उपाय से आप आसानी से त्वचा की एलर्जी से बच जाएंगे।
- त्वचा से गहरे रंगों को छुड़ाने के लिए मिट्टी के तेल जैसी चीजों का उपयोग ना करें।
- त्वचा पर एलर्जी से बचने के लिए कपड़े धोने का साबुन बिल्कुल भी प्रयोग ना करें, इससे आपको अधिक एलर्जी हो सकती है।
- यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है तो आपको बिल्कुल भी त्वचा को रगड़-रगड़ कर रंग नहीं हटाना चाहिए बल्कि आपको चाहिए कि आप हल्के हाथों से रंगों को छुटाएं।
- आप चाहें तो दही के इस्तेमाल से गहरे रंगों को त्वचा से हटा सकते हैं इससे आपको एलर्जी भी नहीं होगी और आपकी स्किन भी मॉश्चराइज होगी।
- बच्चों को गहरे रंगों से दूर रखें क्योंकि बच्चों की स्किन बहुत संवेदनशील होती है, इससे उन्हें एलर्जी हो सकती है।
- रंगों को पानी में अच्छी तरह से घोलें, इससे आप एलर्जी से बच जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : होली के दौरान ऐसे करें अपनी त्वचा की कुदरती देखभाल
- आप रासायनिक रंगों का इस्तेमाल ना करें बल्कि अच्छी क्वालिटी और हर्बल रंग लें। इससे आप त्वचा की एलर्जी से आसानी से बच जाएंगे।
- होली के रंगों को छुटाने के लिए साबुन, फेसवॉश जैसे पदार्थों का इस्तेमाल करने के बजाय आप बेसन, दही या आटे का इस्तेमाल करें। इससे आप त्वचा की एलर्जी से बच जाएंगे।
- त्वचा से होली के रंगों को उतारने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Fesival Special In Hindi
Disclaimer
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version