एचआईवी एक गंभीर समस्या है, जिसके कारण हर साल सैकड़ों लोगों की मौत होती है। इस बीमारी की अभी तक कोई सटीक दवा या फिर वैक्सीन नहीं बन पाई है, जिससे इसकी रोकथाम की जा सके। यह एक प्रकार का संक्रमण है, जिसमें शरीर अपने ही इम्यून सिस्टम पर अटैक करने लग जाता है। महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय में इसके मामले तेजी से बढ़े हैं।
2.36 लाख लोग एचआईवी संक्रमित
महाराष्ट्र स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (Maharashtra State AIDS Control Society) द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक महाराष्ट्र में 2.36 लाख लोग ऐसे हैं, जो एचआईवी से संक्रमित हैं। वहीं, मुंबई इन मरीजों की संख्या 4000 है। जो वास्तव में एक बड़ी संख्या है। यही नहीं MSACS के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले एक साल में 14,347 लोगों के एचआईवी से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। वहीं इस साल अगस्त तक 1432 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे पता चलता है कि हर दिन 12 लोग राज्य में इस घातक बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं। वहीं बात करें अगर पुणे की तो पिछले 6 महीनों में एचआईवी के 10, 525 नए मामलों की पुष्टि की गई है, जिसमें से 1249 लोगों की जान भी जा चुकी है।
इसे भी पढ़ें - यौन संक्रमण कैसे फैलता है? जानें इसके लक्षण और बचाव
6 से 5 प्रतिशत लोग 17 से 25 वर्ष के बीच
महाराष्ट्र में एक साल में मिलने वाले 14,347 मामलों में से 5 से 6 प्रतिशत संख्या केवल 17 से 25 वर्ष के बीच की है, जिससे पता चलता है कि युवाओं में यह बीमारी तेजी से फैल रही है। हालांकि, ऐसे में सरकार द्वारा कैंपेन और जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे इस समस्या की रोकथाम की जा सके। दुनियाभर के वैज्ञानिक इस बीमारी से लड़ने की दवा या वैक्सीन को बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।
एचआईवी से बचने के तरीके
- एचआईवी से बचने के लिए सबसे पहले अनसेफ सेक्स करने से बचें। ऐसे में आप कंडोम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ब्लड डोनेट करते समय यह ध्यान रखें कि आपको किसी संक्रमित व्यक्ति की नीडल न लगाई जाए।
- इसके लिए शारीरीक रूप से एक्टिव रहें और व्यायाम करें।
- ऐसे में हेल्दी डाइट का पालन करें।
- ऐसे में शरीर की साफ-सफाई का भी पूरी तरह से ध्यान रखें।