डायबिटिक्‍स के लिए अच्‍छा है अधिक एनर्जी वाले ब्रेकफास्‍ट

सुबह का नाश्ता शरीर को दिनभर एनर्जी देने में बहुत बड़ा योगदान देता है, इसलिए नाश्ते में शरीर को एनर्जी देने वाली सभी चीजे सही मात्रा में शामिल होनी चाहिए। डायबटीज के मरीजों के लिए तो सुबह का नाश्ता बहुत जरूरी होता है। इससे उनके शरीर का ग्लूकोड स्तर निंयत्रित रहता है। इस बारे मे ज्यादा जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
  • SHARE
  • FOLLOW
डायबिटिक्‍स के लिए अच्‍छा है अधिक एनर्जी वाले ब्रेकफास्‍ट


डायबिटीज पर नियंत्रण रखने में पोषण और खान-पान की भूमिका सबसे अहम होती है। एक निश्चित समय पर भोजन करने से ब्लड शुगर का स्तर नियंत्रण में रहता है। शोध बताते हैं कि दिन में तीन बार खाने से बार-बार भूख नहीं सताती और लोग स्नैक्स नहीं खाते। इससे वजन भी नियंत्रण में रहता है। अगर आप डायबिटीज (टाइप 2) से पीडि़त हैं, तो सुबह हैवी नाश्ता और रात में हल्का भोजन करें, इससे ब्लड शुगर नियंत्रित रहेगा। विस्‍तार से जानने के लिए यह लेख पढ़ें।

benefir of heavy breakfast in hindi

हैवी ब्रेकफास्ट के फायदे

हेल्दी और हैवी ब्रेकफास्ट करके घर से निकलने से आप दिनभर चुस्त-दुरुस्त रहते हैं। खाली पेट घर से निकलने पर मोटापा, चर्बी और कोलेस्ट्रॉल बढ़ने जैसी समस्याएं हो सकती है, जो डायबिटीज के जोखिम को बढ़ाती हैं। साथ ही खाली पेट रहने से आपके खून में इंसुलिन का स्‍तर बढ़ जाता है, जो आपके लिए खतरे का संकेत है।

इजरायल के तेल अवीव विश्वविद्यालय द्वारा किये गये शोध की मानें तो डायबिटीज के मरीज अगर गरिष्ठ नाश्ता करते हैं, तो भोजन के बाद उनके खून में शुगर का लेवल पूरे दिन बेहद कम रहता है। निष्कर्ष में यह बात सामने आई है कि अगर इस तरह का भोजन किया जाए, तो टाइप2 डायबिटीज से होने वाली समस्याएं नियंत्रण में रहती हैं।
Diabetic Breakfast in Hindi

कैसा हो डायबिटिक्स का ब्रेकफास्ट

डायबिटीज मरीजों के लिए कार्बोहाइड्रेट बेहद जरूरी है। इससे शरीर के ग्लूकोज स्तर को नियंत्रित रखने में मदद मिलती है। कार्बोहाइड्रेट युक्त आहार में ब्रेड, आलू, रोटी, और चावल मुख्य रूप से शामिल हैं। फाइबर युक्त आहार ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने में मदद करता है। साथ ही हृदय रोगों का खतरा भी कम करता है। फल-सब्जियों में प्रचुर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है।

इसलिए विशेषज्ञ खान-पान में प्रमुखता से इन्हें शामिल करने की सलाह देते हैं। इसके अलावा बींस, मटर, दालें और बादाम फाइबर युक्त हैं। हफ्ते में कम से कम दो बार मछली का सेवन करने से डायबिटीज मरीजों को बहुत फायदा पहुंचता है। खासकर मैकरेल, सैलमन, सार्डिन्स और पिलकार्ड्स मछली सबसे ज्यादा लाभकारी है। इनमें ओमेगा 3 फैटी एसिड मौजूद होता है जो खून में मौजूद फैट (ट्राईग्लिसेराइड) को घटाता है।

अत्यधिक शक्कर व नमक दोनों का ही सेवन सेहत के लिए हानिकारक होता है। शक्कर की जगह शुगर फ्री का इस्तेमाल करना बेहतर विकल्प है। ज्यादा नमक खाने से रक्तचाप तेजी से बढ़ता है।


ImageCourtesy@gettyimages

Read More Article on Diabetes in Hindi

Read Next

सप्‍ताह में 4 अंडे खाने से कम होता है डायबिटीज का खतरा

Disclaimer