कैल्शियम की ज्यादा मात्रा, दिल के दौरे के लिए खतरा

कहते हैं कि कैल्शियम हमारी सेहत के लिए सबसे महत्वपूर्ण पदार्थ होता है। यह पदार्थ हमारी हड्डियों को मजबूत कर हमें ताकत देता है। लेकिन इसकी ज्यादा मात्रा भी आपके लिए घातक साबित हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कैल्शियम की ज्यादा मात्रा, दिल के दौरे के लिए खतरा


कहते हैं कि कैल्शियम हमारी सेहत के लिए सबसे महत्वपूर्ण पदार्थ होता है। यह पदार्थ हमारी हड्डियों को मजबूत कर हमें ताकत देता है। लेकिन इसकी ज्यादा मात्रा भी आपके लिए घातक साबित हो सकती है। एक शोध से पता चला है कि कैल्शियम की गोलियां ज्यादा मात्रा में लेने से दिल के दौरे का खतरा हो सकता है।

calcium

अमेरिका के उटाह में इंटरमाउंटेन मेडिकल सेंटर ऑफ हार्ट इंस्टीट्यूट की ब्रेंट मुहलेस्टीन का कहना है कि ज्यादा मात्रा में कैल्शियम का सेवन खतरे को नहीं, दिल की बीमारी को आमंत्रण देने जैसा है।

उन्होंने बताया कि कैल्शियम की अधिकता से ऐथिरोस्कलेरोसिस की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। रक्त प्रवाही धमनियों में रप्चर बनने लगता है, जो धमनी की दीवारों को कमजोर और सख्त कर देता है। ऐसी स्थिति में ज्यादा कैल्शियम का कोरोनरी धमनियों में जाना नुकसानदेह बन सकता है।

मुहलेस्टीन का कहना है कि पहले हम लिपिड-लेडेन सॉफ्ट प्लेक को रप्चर का प्रमुख कारण मानते थे, जो दिल का दौरा पड़ने का प्रमुख कारण है। लेकिन हम नए शोध के निष्कर्ष के आधार पर कह सकते हैं कि ज्यादा कैल्शियम प्लेक हृदय संबंधी कारणों का प्रमुख लक्षण हो सकता है।

शोध के निष्कर्ष के मुताबिक, कम कैल्शियम लेने से उच्च कोलेस्ट्रॉल में भी दिल के दौरे का खतरा नहीं रहेगा और दिल के मरीजों को स्टैटिन चिकित्सा की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

कैल्शियम के प्रभाव के अध्ययन के लिए टीम ने कम्प्यूटराइज्ड टोमोग्राफी कोरोनरी एंजियोग्राफी के द्वारा कोरोनरी आर्टरी प्लेक का मूल्यांकन किया। शोध के क्रम में दिल के कुछ मरीजों पर लगभग सात वर्ष तक अध्ययन किया गया।

शोध की रिपोर्ट वाशिंगटन डीसी स्थित अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी के साइंटिफिक सेशन में पेश की जाएगी।

News Source- IANS

Read More Health Related Articles In Hindi

Read Next

फर्टीलिटी ट्रीटमेंट में फेल होने से बढ़ता है हार्ट अटैक रिस्क : स्टडी

Disclaimer