भारी बस्ते बच्चों के लिए खतरनाक

क्या आप जानते हैं कि भारी बस्ते आपके बच्चे को जिंदगी भर के लिए बीमार बना सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
भारी बस्ते बच्चों के लिए खतरनाक


Heavy bags are dangerous for kids in hindiन्यूयार्क : नन्हे-नन्हे बच्चे और भारी-भारी बस्ते। सुबह और दोपहर के समय यह नजारा बेहद आम होता है। पीठ पर कापी-किताबों से लदे बैग से दबे इन बच्चे को देखकर अक्सर बोझा ढोने वाले मजदूरों की याद आ जाती है।

 

क्या आप जानते हैं कि यही बस्ते आपके बच्चे को जिंदगी भर के लिए बीमार बना सकते हैं। अमेरिकन फिजिकल थेरेपी एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि पीठ पर लदे इन बस्तों से बच्चों में पीठ का दर्द और मांसपेशियां खिंचने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

 

अध्ययन में पाया गया कि यदि बस्ते का वजन बच्चे के वजन से 10-15 फीसदी से ज्यादा है तो पीठ के दर्द होने का अंदेशा बढ़ जाता है। इतना ही नहीं आगे चलकर यह दर्द गंभीर रूप भी ले सकता है।

Read Next

कैंसर से बचायें हरी पत्तेदार सब्जियां

Disclaimer