Heart Exploding Causes: खराब जीवनशैली, असंतुलित डाइट और शराब आदि का सेवन करने से हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। हार्ट से जुड़ी बीमारियों को नजरअंदाज करने से स्थिति बहुत गंभीर हो सकती है। ज्यादातर दिल की बीमारियों डाइट और लाइफस्टाइल से जुड़ी खराबी के कारण होती हैं। कुछ लोगों को जेनेटिक कारणों से भी हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा रहता है। हार्ट से जुड़ी एक स्थिति है, जिसमें व्यक्ति को ऐसा लगता है कि धड़कन बहुत ज्यादा बढ़ गयी है और दिल फटने जैसा हो जाता है। इस स्थिति को हार्ट एक्सप्लोडिंग कहते हैं। हार्ट एक्सप्लोडिंग की समस्या के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं हार्ट एक्स्प्लोडिंग के बारे में।
हार्ट एक्स्प्लोडिंग क्या है?- What is Heart Exploding in Hindi
लखनऊ के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ केके कपूर कहते हैं, "हार्ट एक्स्प्लोडिंग ऐसी स्थिति को कहते हैं, जिसमें व्यक्ति को ऐसा महसूस होता है कि उसका दिल फटने वाला है। इस स्थिति में दिल की धड़कन बढ़ जाती है और उसकी वजह से डर और तनाव भी बढ़ जाता है।" कई बार इस थिति में लोग बहुत ज्यादा डर जाते हैं और उसकी वजह से परेशानियां गंभीर हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या सर्दियों में हार्ट अटैक आने का जोखिम बढ़ जाता है? जानें बचाव के लिए टिप्स
हार्ट एक्स्प्लोडिंग के कारण- What Causes Heart Exploding in Hindi
कई बार तनाव चिंता या बहुत ज्यादा परेशानी के कारण हार्ट एक्स्प्लोडिंग का खतरा रहता है। कुछ लोगों में इसका कारण स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर स्थितियां हो सकती हैं। हार्ट बीट अचानक बढ़ जाने की स्थिति को आरेथमिया कहते हैं। ऐसे लोग जिन्हें यह समस्या अक्सर होती है, उन्हें सीरियस हार्ट कंडीशन का खतरा हो सकता है। हार्ट एक्स्प्लोडिंग के मुख्य कारण इस तरह से हैं-
- पैनिक अटैक
- हार्ट रप्चर
- एलर्स डैनलोस सिंड्रोम
- ट्रॉमेटिक इंजरी
- सडेन कार्डियक अरेस्ट
- टैकीकार्डि
- थायराइड, फीवर, एनीमिया और ब्लड प्रेशर के कारण
- बहुत ज्यादा अल्कोहल, तंबाकू और कैफीन का सेवन
हार्ट एक्स्प्लोडिंग के लक्षण- Heart Exploding Symptoms in Hindi
हार्ट एक्स्प्लोडिंग की स्थिति में दिल की धड़कन बढ़ने के अलावा ये लक्षण दिखाई देते हैं-
- सांस लेने में दिक्कत
- चेहरे पर कमजोरी
- बोलने में दिक्कत
- छाती में तेज दर्द
- घबराहट और बेचैनी
- चक्कर
- शरीर का एक तरफ सुन्न होना
इसे भी पढ़ें: हार्ट अटैक का खतरा कम करने के लिए खाएं ये चीजें, हेल्दी रहेगा दिल
हार्ट रेट या हार्ट बीट अचानक बढ़ जाने पर शांत रहने से नुकसान का खतरा कम होता है। ऐसा होने पर चेहरे पर ठंडे पानी की छींटे डालें। तनाव कम करें और पानी पिएं। अगर ये सब करने के बाद भी सीने में दर्द और चक्कर या कमजोरी जैसा महसूस हो, तो बिना देर किये डॉक्टर की सलाह लें। कई बार हार्ट बीट में असंतुलन गंभीर हार्ट की बीमारियों का संकेत होता है।
(Image Courtesy: Freepik.com)
Read Next
2600 कैलोरी का ये डाइट प्लान फॉलो करके बढ़ाएं तेजी से वजन, सिर्फ 45 दिन में बढ़ सकता है 2-3 किलो वेट
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version