Expert

स्प्रिंग सीजन में स्वस्थ रहने के लिए इन 5 तरह की हेल्दी ड्रिंक्स से करें दिन की शुरुआत, रहेंगे एनर्जेटिक

Spring Season Healthy Drinks: स्प्रिंग सीजन यानि बसंत ऋतु में आप सुबह की शुरुआत हेल्दी ड्रिंक्स से करनी चाहिए। आगे जानते हैं इन ड्रिंक्स के बारे में   
  • SHARE
  • FOLLOW
स्प्रिंग सीजन में स्वस्थ रहने के लिए इन 5 तरह की हेल्दी ड्रिंक्स से करें दिन की शुरुआत, रहेंगे एनर्जेटिक


Spring Season Healthy Drinks: स्प्रिंग सीजन (बसंत ऋतु) में आपको अपनी लाइफस्टाइल के साथ ही डाइट में भी बदलाव करने की आवश्यकता होती है। इस मौसम में कुछ चीजों का डाइट से हटाने, तो कुछ को शामिल करने की आवश्यकता होती है। न्यूट्रिशनिस्ट के अनुसार व्यक्ति को बाहर के मौसम के अनुसार ही डाइट में कुछ बदलाव करने बेहद जरुरी होता है। इससे आपको बाहरी संक्रमण से बचाव होता है। यदि, इस दौरान डाइट व लाइफस्टाइल में बदलाव न किया जाए तो इससे सेहत को नुकसान हो सकता है। न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर लोगो के लिए स्प्रिंग सीजन में पीने वाली हेल्दी ड्रिंक्स को शेयर किया है। उनके अनुसार इन ड्रिंक्स से आप खुद को पूरा दिन एनर्जेटिक महसूस करेंगे। 

स्प्रिंग सीजन की सुबह पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स - Healthy Morning Drinks In Spring Season In Hindi  

नारियल पानी 

मौसम बदलते समय आपके शरीर में पानी की कमी होने की संभावना अधिक होती है। इससे बचने और शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए आप नारियल पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी पाचन क्रिया बेहतर होती है। साथ ही, आपके एनर्जी का लेवल बरकरार रहता है। आप मॉर्निंग में एक्सरसाइज से पहले इसका सेवन करें। 

healthy morning drinks in spring seasons

आंवला और अदरक का जूस

आंवला और अदरक के जूस से आप इम्यून सिस्टम को मजबूत बना सकते हैं। इस ड्रिंक को बनाने के लिए आप एक चम्मच अदरक के रस में करीब 30 मिलीलीटर आंवला का जूस मिलाएं। इसे दवा की तरह पिएं। अगर इसका स्वाद आपको कसैला लगता है तो ऐसे में करीब आधा चम्मच शहद मिला सकते हैं। 

सफेद पेठे का जूस 

लाइफस्टाइल में बदलाव होने की वजह से आज लोगों की पाचन क्रिया पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इससे लोगों को सूजन, एसिडिटी और कब्ज की समस्या होने लगती है। स्प्रिंग सीजन में सफेद पेठे का जूस पीने से पेट संबंधी समस्याएं दूर होती है। साथ ही, इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। 

नींबू और शहद 

स्प्रिंग सीजन में आप नींबू और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। सुबह उठते ही आप एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच का शहद मिलाएं। इस ड्रिंक से बॉडी डिटॉक्स होती है। 

संतरे का जूस 

सुबह संतरे का जूस पीने विटामिन सी मिलता है। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होती है और बीमार होने की संभावना कम होती है। इस जूस को सुबह पीने से आपको सर्दी-जुकाम होने का खतरा कम होता है। 

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर नेचुलर ब्लश के लिए इस तरह करें चुकंदर का इस्तेमाल, त्वचा पर आएगा गुलाबी निखार

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Lovneet Batra (@lovneetb)

स्प्रिंग सीजन में डाइट में बदलाव करना बेहद आवश्यक होता है। इससे आप संक्रमण होने की संभावना को काफी हद तक दूर कर सकते हैं। मौसम में बदलाव होने पर संक्रमण का खतरा अधिक होता है, ऐसे में आप रोजाना करीब 30 मिनट एक्सरसाइज व योग कर सकते हैं।

 

Read Next

Ramadan 2024: सहरी या इफ्तार में पिएं दूध से बना यह हेल्‍दी शरबत, जानें रेसिपी और फायदे

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version