Healthcare Heroes Awards 2022 : माइंड्स फाउंडेशन ने कोविड द्वारा परेशान हुए लोगों को प्रदान की मानसिक राहत

माइंड्स फाउंडेशन ने कोविड के दौरान लोगों को मेंटल हेल्थ को सपोर्ट देने के लिए फ्री में काउंसिलिंग शुरू की। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Healthcare Heroes Awards 2022 : माइंड्स फाउंडेशन ने कोविड द्वारा परेशान हुए लोगों को प्रदान की मानसिक राहत

कैटेगरी: मेंटल हेल्थ वारियर

परिचय: माइंड्स फाउंडेशन

योगदान: कोविड के दौरान मानसिक रूप से परेशान हुए लोगों को सहारा प्रदान दिया और पॉजिटिव रहने के लिए प्रेरित किया।

नॉमिनेशन का कारण: कोविड के दौरान बहुत सारे लोग मानसिक रूप से परेशान थे। उन्हें मोटिवेट करने और उनकी मेंटल हेल्थ को सपोर्ट करने के लिए माइंड्स फाउंडेशन आगे आया।

कोविड 19 महामारी लोगों के लिए काफी परेशानियां लेकर आयी है। इस दौरान हमने दिल दहला देने वाली काफी सारी चीजों को एक साथ देखा, जैसे लोगों की कोविड फैलने से हो रही मृत्यु, लॉक डाउन के कारण जॉब छूटना और पैसों की तंगी आने के कारण लोगों द्वारा आत्महत्या। इसलिए कोविड को केवल शारीरिक बीमारी कहना काफी गलत होगा। दरअसल इसने बहुत से लोगों को मानसिक रूप से भी काफी प्रभावित किया है।

minds foundation

काफी सारे लोग तो घर पर रहने के कारण ही डिप्रेशन में जा चुके हैं। लोगों के पास अपनी बातें शेयर करने के लिए कोई नहीं है जिससे वह खुद को काफी अकेला महसूस कर रहे हैं। इस समस्या से बाहर आने का एक ही तरीका है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने लिए खड़े हों और अपनी मानसिक सेहत के बारे में शेयर करें। ताकि बाकी लोगों को भी इससे प्रेरणा मिल सके और वह अपनी मदद के लिए आगे आएं। ऐसी स्थिति में बहुत से संगठन और समूह लोगों की मदद करने के लिए आगे आए। जिसमें से माइंड्स फाउंडेशन एक थी। यह एक एनजीओ है जो भारत और यूनाइटेड स्टेट्स दोनों में काम करता है और जरूरत मंद लोगों की मानसिक रूप से ठीक होने के लिए काउंसलिंग प्रदान करवाता है।

इसे भी पढें- Healthcare Heroes Awards 2022:अमित डंडा लेकर लोगों से मास्क पहनने की कर रहा था अपील, वीडियो हुआ था वायरल

हेल्पलाइन पर कॉल करने वाले कॉलर्स की संख्या अचानक से काफी अधिक बढ़ी

माइंड्स फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य इस विश्व को एक ऐसा पटल बनाना है जहां हर कोई अपनी मानसिक सेहत को लेकर बात कर सके। इसलिए मानसिक स्वास्थ्य को भी बहुत महत्त्व मिलना चाहिए। इस प्रकार ही सभी लोग एक दूसरे के पास मौजूद स्रोतों का प्रयोग कर सकेंगे। मानसिक समस्याओं को लेकर जागरूकता फैलाने के साथ-साथ यह संस्था काउंसलिंग भी उपलब्ध करवाती है। इनकी वेबसाइट के मुताबिक कोविड महामारी के दौरान इनकी काउंसलिंग सुविधा को बढ़ा दिया गया है था और तब इनकी हेल्पलाइन दिन-रात काम करने लगी थी। इन्होंने मल्टीमीडिया कंटेंट, सपोर्ट ग्रुप, वर्चुअल सेशन जैसी चीजों को बढ़ाने पर भी जोर दिया। वेबसाइट का कहना है कि कोविड के दौरान हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने वाले कॉलर की संख्या में एक भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

mental health support

यह सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ माइंड्स फाउंडेशन ने कोविड महामारी की अपनी वेबसाइट पर कुछ संसाधनों जैसे vis–a–vis और सेल्फ केयर टूल्स के बारे में भी शेयर किया। जिनके द्वारा लोगों की मानसिक समस्याओं जैसे डिप्रेशन, चिंता और तनाव आदि से बाहर आने में काफी अधिक मदद मिल सकी।

इसे भी पढें- Healthcare Heroes Awards 2022: मुकेश हिसारिया ने 300 से ज्यादा कोविड से मृत लोगों का कराया अंतिम संस्कार

इनके प्रयास से लोगों को यह जरूर समझ आयेगी कि मानसिक सेहत को भी हमें उसी तरह महत्त्व देना चाहिए जितना महत्त्व हम शारीरिक सेहत को देते हैं। ओनली माय हेल्थ माइंड् फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों को सराहना दिलाना चाहता है। अगर आपको भी लगता है कि इनके द्वारा किया गया कार्य लोगों के लिए एक नई उम्मीद की किरण लेकर आया तो आप इनके लिए वोट देना न भूलें।

Read Next

Healthcare Heroes Awards 2022: विजाग के 'वायरस मैन' जिन्होंने लोगों को जागरूक करने का निकाला अनोखा तरीका

Disclaimer