खुशखबरी: पहली बार कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी, पढ़ें स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े

Coronavirus Good News: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए सटीक आंकड़े। जानें अब तक मरीजों के स्वस्थ होने की दर में कितनी बढ़ोतरी आई है...
  • SHARE
  • FOLLOW
खुशखबरी: पहली बार कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी, पढ़ें स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े


देश में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगभग 50 लाख तक पहुंच गया है। जबकि पहली बार कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों की दर 78 फीसदी पार कर चुकी है। इसी के साथ लोगों में एक नई उम्मीद की लहर दौड़ गई है। बता दें कि देश में पहली बार एक दिन में 77,512 मरीज स्वस्थ हुए है। ये ऐसे मरीज हैं जो अस्पताल से छुट्टी लेकर अपने घर भी जा चुके हैं।

coronavirus-in-india

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare, Government of India) ने ठीक हो चुके मरीजों के कुछ आंकड़े जारी किए थे। आकड़ों के मुताबिक, एक दिन में 92,071 संक्रमित मिले हैं। वहीं 1,136 मरीजों की मौत हुई है। सोमवार तक कोरोना के कुल मामले 48,46,428 थे। सक्रिय मामलों की बात करें तो ये आंकड़ा 9,86,598 था। यानि सोमवार तक 37,80,108 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। ध्यान दें कि 79,722 लोगों की इस महामारी ने जान ले ली है। अगर राज्यों के अनुसार आंकड़ा देखा जाए तो एक हफ्ते में औसतन दैनिक बढ़ोतरी छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, मिज़ोरम और उत्तराखंड में दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर न हों खुश, लक्षण दिखे तो खुद को रखें दूसरों से अलग

कोरोना वायरस से जुड़े राज्‍यों के आंकड़े

1. महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु इन चार राज्यों में सक्रिय केस 60 फीसदी मिले हैं।

2. बता दें, 13 सितंबर दिन रविवार को 22 हजार मरीज महाराष्ट्र में पाए गए।

3. वहीं उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, और कर्नाटक में मौते 53 फीसदी तक दर्ज की गई है।

4. 24 घंटों में 9,28,500 सैंपल को जांचा गया, जिसमें 92,071 लोग संक्रमित पाए गए।

5.ICMR की रिपोर्ट के अनुसार, 10 लाख पर दिल्ली में 3062 और पुडुचेरी में 3067 लोगों को जांचा जा रहा है। वहीं अब तक पूरे देश में 5,72,39,428 लोगों की जांच हुई है।  

6. महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। बता दें कि सोमवार तक राज्य का आंकड़ा 11.75 लाख से पार पहुंच गया है। राज्य में 24 घंटे में 17,066 नए मरीज सामने आए हैं।

इसे भी पढ़ें: 2024 के अंत तक मिल पाएगी हर व्यक्ति को कोरोना वायरस की वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ का दावा

Garima Garg

Read More Articles On Health News In Hindi

Read Next

2024 के अंत तक मिल पाएगी हर व्यक्ति को कोरोना वायरस की वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ का दावा

Disclaimer