आपका भी हो गया है पार्टनर के साथ झगड़ा तो न करें चिंता, अपनाएं ये 4 उपाय बन जाएगी बात

पार्टनर के साथ छोटे-मोटे झगड़े और विवाद तो लगे रहते हैं। इसलिए ये 4 टिप्स आपको आपका रिश्ता दोबारा 'ट्रैक' पर लाने में मदद करेंगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
आपका भी हो गया है पार्टनर के साथ झगड़ा तो न करें चिंता, अपनाएं ये 4 उपाय बन जाएगी बात


कपल्स के बीच झगड़ा होना आम बात है। इनसे ना सिर्फ आपसी प्यार, बल्कि धीरे-धीरे एक दूसरे के प्रति समझ भी बढ़ती है। हालांकि, यही झगड़े जब ज्यादा होने लगें तो मन में सवाल उठना लाज़मी है कि आखिर ऐसा क्या किया जाए जिससे आपके और पार्टनर के बीच आपसी प्रेम बना रहे और झगड़ों का यह टेंशन हमेशा-हमेशा के लिए ख़त्म हो जाए। तो बिना देर किए आइए जानते हैं कुछ काम की टिप्स।

fight with partner

जादू की झप्पी (Hug)

आपके और पार्टनर के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई है और वह आपसे बात नहीं कर रहा ? चिंता ना करें सबसे पहला स्टेप जो आपको उठाना है वह है जादू की झप्पी। जी हां, जो हुआ सो हुआ, सबकुछ भूलते हुए आप अपने पार्टनर के पास जाइए और उसे एक शानदार जादू की झप्पी दीजिए। यकीन मानिए, आपका आधा काम तो यहीं बन जाएगा।

इसे भी पढ़ें: पार्टनर को इमोशनल रूप से अपने ज्यादा करीब लाने के लिए अपनाएं ये 5 रिलेशनशिप टिप्स

फेवरेट डिश (Favourite Dish)

वो कहते हैं ना कि दिल का रास्ता पेट से होते हुए जाता है, सही कहते हैं। इस ट्रिक को आजमाने का सही समय तब ही है, जब आपका पार्टनर आपसे रूठा हुआ हो। आपको करना सिर्फ इतना है कि अपने पार्टनर को सरप्राइज देते हुए, एक के बाद एक उसकी फेवरेट डिश बनाना शुरू करना हैं। आप खुद महसूस करेंगी कि आपसी अनबन ना जाने कहाँ एकदम से गायब हो चुकी है।

प्यार भरे सन्देश (Love Messages)

आपको अपने पार्टनर से पहली मुलाकात याद है ? बस तो फिर आपका काम बन गया समझो। आप जिस अंदाज़ में शादी के शुरूआती दिनों में अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक होते थे, कुछ उसी अंदाज़ में आपको अब पेश आना है। जैसे तब उनकी तारीफ के साथ ही प्यार भरे सन्देश आप भेजते थे, ठीक वैसे ही अब आपको करना है। आप चाहें तो उन्हें वही गिफ्ट, लैटर या फूल दोबारा दे सकते हैं, जो पहली बार मिलने पर आपने उन्हें दिए थे। आप यह ट्रिक आज़माकर देखिए, उनके चेहरे पर एक गुलाबी मुस्कान ना आ जाए तो कहिएगा।

इसे भी पढ़ें: घर के कामों में छोटी सी मदद करके आप कम कर सकते हैं अपने पार्टनर का "मानसिक बोझ", ऐसे करें शुरुआत

angry partner

साथ वक़्त बिताएं (Spend time)

झगड़ों की मुख्य वजह है 'गलतफहमियां', इनसे बचने के लिए सबसे बेहतर उपाय है - साथ में वक़्त बिताना। यकीन मानिए, आप अपने पार्टनर के साथ जितना वक़्त बिताएंगे, एक दूसरे की बात को समझेंगे उतना ही आपसी गलतफहमियां या कहें झगड़े होने की संभावना कम होती जाएगी। इसलिए, अब भी देर नहीं हुई है, अपने पार्टनर के साथ समय बिताना शुरू करें चाहें तो कोई अच्छी सी रोमांटिक फिल्म साथ में देखें या कहीं लॉन्ग ड्राइव पर चले जाएं। आप देखेंगे कि आपके जीवन में मौजूद  यह आपसी तनाव छूमंतर हो चुका है।

Read More Articles on Marriage in Hindi

Read Next

Happy Mother's Day: मां ही नहीं सासू मां को भी दें सरप्राइज गिफ्ट, रिश्‍ते में आएगी मजबूती और मिठास

Disclaimer