Hair Fall Remedy: पुराने जमाने में स्वस्थ, घने और लंंबे बाल खूबसूरती की पहचान माने जाते थे। लेकिन खराब लाइफस्टाइल का असर अब लोगों के बाल और त्वचा पर दिखने लगा है। समय से पहले ही लोगों के बाल झड़ने लगते हैं या सफेद हो जाते हैं। प्रदूषण और केमिकल्स युक्त उत्पादों का ज्यादा इस्तेमाल भी एक बड़ा कारण हो सकता है। हम सभी के घरों में कई नुस्खों का प्रयोग किया जाता है। इन सभी नुस्खों पर आधारित है ओनलीमायहेल्थ की 'हेयर केयर स्पेशल सीरीज'। इस सीरीज में हम ऐसी कहानियों को आप तक पहुंचाते हैं जिसमें छुपा है दादी-नानी का प्यार और वे नुस्खे जो घर के किसी कोने में पुरानी लकड़ी की अल्मारी की तरह संजोकर रखे जाते हैं। ऐसी ही एक कहानी हमारे पास आई शिवा सिंह की जिन्होंने अपने झड़ते बालों को रोकने के लिए तुलसी के तेल का नुस्खा हमारे साथ शेयर किया है। शिवा सिंह लखनऊ की रहने वाली हैं और रिपोर्टिंग के समय से मेरी खास दोस्त रही हैं। इन्हें आयुर्वेदिक औषधी और घरेलू उपायों की काफी जानकारी है।
मां से समझा तुलसी का महत्व- Tulsi Benefits for Hair
शिवा ने बताया कि जब वो छोटी थीं, तो उनके घर के आंगन में एक बड़ा सा तुलसी का पौधा था। उस पौधे की परिक्रमा करके शिवा की मां रोज पूजा किया करती थीं। छोटी शिवा यह देखकर सोचा करती थीं कि इस पौधे में ऐसी क्या खास बात है, जो मां हर दिन इसकी पूजा करती थीं। इस सवाल पर शिवा की मां ने उन्हें बताया कि तुलसी का पौधा कई गुणों से भरपूर होता है। यह पौधा हमारे शरीर, त्वचा और बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। शिवा को तब पहली बार तुलसी के फायदों (Tulsi Benefits in Hindi) के बारे में पता चला था। तब से आज तक वह तुलसी को कई तरह से इस्तेमाल कर चुकी हैं। शिवा ने बताया कि तुलसी की मदद से हेयर फॉल, डैंड्रफ, ड्राई बाल और भी न जाने कितनी समस्याएं दूर होती हैं। यह सब उन्हें अपने अनुभव के बाद पता चला।
झड़ते बालों के लिए घर पर बनाया तुलसी का तेल- Tulsi Oil For Hair Growth
शिवा ने बताया कि उन्होंने तुलसी को पहली बार तब इस्तेमाल किया जब प्रेग्नेंसी के बाद उनके बाल तेजी से झड़ना शुरू हो गए थे। एक वक्त के लिए तो शिवा डर ही गई थीं। उन्होंने कई स्किन केयर विशेषज्ञों से सलाह ली, लेकिन किसी की दी हुई दवा शिवा के लिए कारगर साबित नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने खुद से ही हेयर फॉल का इलाज (Hair Fall Treatment) करने का सोचा। उन्हें याद आया कि बचपन में शिवा की मां ने उन्हें बताया था कि तुलसी बालों के लिए भी फायदेमंद होती है। तुलसी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, यह स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करती है और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स हेयर फॉल को रोकने का काम करते हैं। शिवा ने बताया कि उनके दिमाग में ख्याल आया कि तुलसी को तेल के फॉर्म में लगाया जाए, तो इसके फायदे बढ़ जाएंगे। बस फिर क्या था, शिवा ने घर बैठे बना लिया तुलसी का तेल (Tulsi Hair Oil)।
पड़ोसी भी मांगकर ले जाते हैं तेल- Tulsi Hair Oil
शिवा ने बताया कि उन्होंने तुलसी का तेल तैयार करने के लिए कुछ सिंपल इंग्रीडिएंट्स का ही प्रयोग किया है। शिवा ने बताया कि उन्होंने तुलसी की पत्तियों को इकट्ठा किया और उसे साफ करके रख लिया। तुलसी की पत्तियों का पेस्ट बनाकर शिवा ने बर्तन में डाला। इसके बाद उसी बर्तन में विटामिन-ई ऑयल और नारियल तेल भी मिलाया। 15 से 20 मिनट तेल को पकाने के बाद, उसे छानकर कंटेनर में अलग कर लिया। इस तरह शिवा का तुलसी तेल तैयार हो गया। शिवा ने बताया कि तुलसी के तेल की खुशबू पड़ोस तक पहुंच गई और उनके पड़ोसी भी थोड़ा तेल ले गए।
इसे भी पढ़ें- काले बालों के लिए आज भी लगाती हूं दादी का 25 सालों पहले बताया नुस्खा, डाई की नहीं पड़ती जरूरत
तुलसी के तेल से रुक गया हैयर फॉल- Homemade Tulsi Hair Oil For Hair Fall
शिवा ने बताया कि जब से उन्होंने इस तेल का इस्तेमाल शुरू किया है, उनका हेयर फॉल रुक गया है। पहले शिवा के स्कैल्प में खुजली और फुंसी की समस्या रहती थी। लेकिन जब से उन्होंने तुलसी के तेल का प्रयोग शुरू किया है, तब से ये समस्या काफी हद तक दूर हो गई है। शिवा ने बताया कि तुलसी के तेल में एंटीफंगल गुण होते हैं। इसके इस्तेमाल के बाद उनके बाल पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। पहले शिवा के बाल रूखे और बेजान नजर आते थे। लेकिन अब हर कोई उनके बालों की तारीफ करता है। शिवा ने हंसते हुए कहा कि अब वह इस नुस्खे को व्यवसाय का रूप देने के बारे में सोच रही हैं। आए दिन कोई न कोई उनसे तुलसी के तेल को बनाने का तरीका पूछता है। इसलिए अब वह जल्द ही इसे घर पर बनाकर बेचने के बारे में प्लानिंग करेंगी।
उम्मीद करते हैं आपको शिवा की कहानी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। आप भी हमारे साथ स्किन या हेयर केयर से जुड़ा कोई नुस्खा शेयर कर सकते हैं। उन नुस्खों को हम अन्य पाठकों के साथ ओनलीमायहेल्थ पर शेयर करेंगे। आप अधिक जानकारी के लिए ओएमएच के इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर मैसेज कर सकते हैं।