आज के समय में अधिकतर लोगों को बालों की समस्या परेशान कर रही है। काम की टेंशन, प्रदूषण और अनियमित खानपान इन कारणों से आज लोगों के बाल तेजी से झड़ने लगे हैं। इसके अलावा, बालों की देखभाल न करने की वजह से कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं या झड़ने लगे हैं। वैसे तो बालों की समस्याओं को दूर करने का दावा करने वाले कई ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन उनमें मौजूद कैमिकल बालों को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। ऐसे में बालों से संबंधित समस्याओं से बचने के लिए आप आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानकारों के अनुसार बालछड़ और सरसों के तेल का उपयोग करने से बालों के झड़ने की समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। आगे जानते हैं बालछड़ और सरसों का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
बालों के लिए बालछड़ और सरसों के तेल के फायदे - Benefits Of Balchad And Mustard Oil For Hair Fall Problem In Hindi
बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए बालछड़ का उपयोग सदियों से किया जा रहा है। एंटीऑक्सिडेंट और सूजन-रोधी एंजाइम्स से युक्त बालछड़ स्कैल्प को पोषण प्रदान करती है और बालों के रोम को मजबूत करने में सहायक होती है। बालछड़ बालों के ग्रोथ को बेहतर करती है। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प के इंफेक्शन को दूर करने में भी मददगार होते हैं। इसके अलावा जब आप बालछड़ और सरसों के तेल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बालों को गहराई से पोषण मिलता है। सरसों के तेल में ओमेगा-3 फैटी एसिड, आयरन और कैल्शियम पाए जाते हैं, यह सिर की स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर कर बालों को मजबूती प्रदान करते हैं।
बालछड़ और सरसों के तेल का इस्तेमाल कैसे करें - How To Use Balchad And Mustard Oil For Hair Fall Problem in Hindi
जब आप बालछड़ और सरसों के तेल का उपयोग करते हैं तो इससे एक औषधिय युक्त तेल तैयार होता है। जो बालों के संक्रमण को दूर कर बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में सहायक होता है। बालछड़ और सरसों के तेल को आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं।
- इस तेल को बनाने के लिए आपको बालछड़ लेनी होगी। यह आप करीब दो चम्मच बालछड़ का पाउडर भी ले सकते हैं। यह जड़ी बूटी आपको पनसारी की दुकान पर आसानी से मिल जाएगी। इसके अलावा आपको करीब 4 बड़े चम्मच सरसों के तेल की आवश्यकता होगी।
- इस तेल को बनाने के लिए आप तेल को गर्म करें उसमें बालछड़ का पाउडर मिला लें।
- जब तेल ज्यादा गर्म हो जाए तो गैस को बंद कर दें।
- गुनगुने तेल को आप बालों की जड़ों पर लगा सकते हैं।
- इसके अलावा आप तैयार तेल को किसी कांच की शीशी में भरकर कर स्टोर कर लें।
- इस तेल से स्कैल्प की हल्के हाथों से मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और बालों को मजबूती प्रदान होगी।
- तेल की मसाज आप रात में करें, ताकि तेल को आप अगली सुबह धोएं।
- बालों के धोने के लिए आप माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें : सर्दियों में बालों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ा सकती हैं आपकी ये 3 आदतें, आज से ही करें बदलाव
बालछड़ का उपयोग करना वैसे तो सेफ होता है, लेकिन आप इसके इस्तेमाल से पहले आयुर्वेदाचार्य की सलाह ले सकते हैं। वह आपके बालों की मौजूदा स्थिति के आधार पर आपको सही सलाह दे पाएंगे।