Hair Spray Made Of Fenugreek Kalonji And Curry Leaves For Summer: गर्मी आते ही बालों की परेशानी शुरु हो जाती है क्योंकि कई बार बालों में पसीना रहने के कारण बाल काफी झड़ने लगते है और कई बार लंबे समय तक धूप में रहने की वजह से बालों की चमक भी चली जाती है। जिस कारण बाल डैमेज होने के साथ टूटने भी लगते है। कई लोग इस समस्या को दूर करने के लए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते है। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ इनके नियमित इस्तेमाल से बालों को नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में गर्मी में बालों को हेयरफॉल से बचाने के लिए मेथी, कलौंजी और करी पत्ते से हेयर स्प्रे बनाएं। ये हेयर स्प्रे नैचुरल होने के साथ इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना बंद होगा, बालों में चमक आएगी और दोमुंहे बालों की समस्या भी दूर होगी। ये हेयर पैक असमय सफेद बालों की समस्या को भी आसानी से दूर करेगा। आइए जानते हैं घर पर कैसे बनाएं मेथी, कलौंजी और करी पत्ते का हेयर स्प्रे।
हेयर स्प्रे बनाने के लिए सामग्री
1 गिलास पानी
2 चम्मच- मेथी के बीज
2 चममच- कलौंजी के बीज
1- गुड़हल का फूल
1- स्प्रे बॉटल
1-2 बूंद- टी ट्री ऑयल ( ऑप्शनल)
मेथी, कलौंजी और करी पत्ते का हेयर स्प्रे बनाने का तरीका
सबसे पहले पैन में पानी को उबाल लें। जब पानी उबल जाएं, तो इसमें मेथी, गुड़हल का फूल, कलौंजी और करी पत्ते के टुकड़े करके डाल दें। अब इस पानी को तब तक उबालें। जब तक पानी आधा न रह जाएं। अब इस पानी को ठंडा करके और छानकर स्प्रे बॉटल में भर लें। इस पानी को एक हफ्ते तक फ्रिज में स्टोर करके रखा जा सकता है।
मेथी, कलौंजी और करी पत्ते का हेयर स्प्रे लगाने का तरीका
इस हेयर स्प्रे को लगाने के लिए स्प्रे बॉटल से पूरे बालों में इसे लगा लें। फिर हल्के हाथ से मसाज करें। ध्यान रखें ये पूरा पानी बालों में अच्छे से लग जाएं। अब 2 घंटे बाद माइल्ड शैंपू से बालों को वॉश करें।
इसे भी पढ़ें- हाई यूरिक एसिड की समस्या होने पर खाएं केले के फूल, मिलेंगे कई फायदे
इस हेयर स्प्रे लगाने का फायदा
कलौंजी
कलौंजी बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। कलौंजी में एंटीबैक्टीरियल, एंटी इंफेमेंटरी, एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते है। जिस कारण इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना बंद होने के साथ असमय सफेद बालों की समस्या भी आसानी से दूर होती है। इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है।
मेथी दाना
पोषक तत्वों से भरपूर मेथी दाना बालों की कई समस्याओं को दूर करता है। इसमें आयरन, प्रोटीन, एंटी इंफेमेंटरी और एंटीफंगल गुण पाए जाते है, जो बालों को मजबूती देने के साथ सफेद होने से भी बचाता है। इसके इस्तेमाल से बाल हेल्दी होने के साथ चमकदार भी बनते है।
करी पत्ता
करी पत्ता शरीर के साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन बी, सी, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते है, जो बालों को बाउंसी बनाने के साथ बालों को झड़ने से भी रोकते है। करी पत्ता बालों का हेयर स्प्रे बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या भी आसानी से दूर होगी।
गुड़हल का फूल
गुड़हल का फूल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये बालों को झड़ने से रोकने के साथ बालों को चमकदार बनाता है। गुड़हल का फूल बालों को जड़ों से पोषण देने के साथ बालों को हाइड्रेट भी रखता है। जिससे कई समस्याएं आसानी से दूर होती है।
बालों का झड़ना रोकने के लिए मेथी, कलौंजी और करी पत्ते का हेयर स्प्रे आसानी से लगाया जा सकता है। हालांकि, इसको लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik