Hair Oils For Dandruff Treatment: बाल शरीर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। मजबूत, काले, लंबे, घने और हेल्दी बाल लोगों को काफी पसंद होते हैं। लेकिन कई बार स्कैल्प की सफाई न होने के कारण, ड्राई स्कैल्प, बारिश का पानी और सिर में तेल का अत्यधिक स्राव के कारण बालों में डैंड्रफ की समस्या हो सकती हैं। अक्सर लोग इस समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में बालों से डैंड्रफ को दूर करने के लिए कई तरह के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। यह तेल स्कैल्प को पोषण देने के साथ इन तेलों में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं। इन तेलों की मदद से बाल मजबूत बनते है और कई समस्याएं भी दूर होती हैं। आइए जानते हैं डैंड्रफ को दूर करने वाले तेलों के बारे में।
नारियल तेल
नारियल तेल बालों को मजबूत बनाता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण डैंड्रफ को दूर करते हैं। नारियल तेल स्कैल्प को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है और बालों के स्वास्थ्य में सुधार करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए नारियल तेल को हल्का गुनगुना करें। अब इस तेल से सिर की मसाज करें। 2-3 घंटे बाद बालों को शैंपू से वॉश करें।
रोजमेरी तेल
रोजमेरी तेल बालों की कई समस्याओं को दूर करता है। इसमें एंटीसेप्टिक, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं। रोजमेरी तेल लगाने से सिर की खुजली भी दूर होती है। इस तेल को लगाने से डैंड्रफ को समस्या दूर होती है और बाल भी मजबूत होते हैं।
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल बालों से डैंड्रफ को दूर करने के साथ बालों को हेल्दी भी रखता है। इस तेल में एंटी-फंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो डैंड्रफ को दूर करने के साथ खुजली की समस्या से भी राहत देते हैं। इस तेल का इस्तेमाल करने के लिए अपने नॉर्मल तेल में 2 से 3 बूंद इस तेल की मिलाएं।
इसे भी पढ़ें- गुड़हल और शहद से बालों को सफेद होने से कैसे बचाएं, जानें इस्तेमाल का तरीका
पुदीने का तेल
पुदीने का तेल सिर में तेल को स्राव को रोकने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए इसे नॉर्मल तेल में मिलाकर लगाएं। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण स्कैल्प में होने वाली खुजली और ड्राई स्कैल्प की समस्या को दूर करते हैं।
लेमनग्रास तेल
लेमनग्रास तेल बालों को पोषण देने के साथ डैंड्रफ को दूर करता हैं। इस तेल का इस्तेमाल करने के लिए इसे कैरियल ऑयल में मिलाकर या फिर नॉर्मल तेल में 4 से 5 बूंद मिलाकर लगाया जा सकता है। इस तेल से डैंड्रफ दूर होने के साथ ऑयली बालों से भी राहत मिलती हैं।
डैंड्रफ दूर करने के लिए इन बालों पर इन तेलों को लगाया जा सकता हैं। हालांकि, बालों पर अगर कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही इन तेलों का इस्तेमाल करें।
All Image Credit- Freepik