Doctor Verified

Hair Dye Tips: बालों को करते हैं हर महीने डाई, तो जानें इससे स्कैल्प को होने वाले नुकसान

Hair Dye Effects On Scalp In Hindi: अगर कोई रेगुलर हेयर डाई यूज करता है, तो इससे स्कैल्प में एलर्जी हो सकती है और खुजली की समस्या भी हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Hair Dye Tips: बालों को करते हैं हर महीने डाई, तो जानें इससे स्कैल्प को होने वाले नुकसान


Hair Dye Effects On Scalp In Hindi: फेस्टिवल सीजन अभी खत्म नहीं हुआ है। इन दिनों लोग न सिर्फ त्योहारों को आनंद उठाते हैं, बल्कि अपने लुक्स और हेयर पर भी खूब काम करते हैं। कुछ लोग तो अपने बालों को डाई की मदद से कलर भी करते हैं। हालांकि, इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन, हर महीने बालों को हेयर डाई करना सही नहीं है। इससे हेयर फॉल हो सकता है और बाल कमजोर हो सकते हैं। इसके अलावा, स्कैल्प पर भी इसका बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है। इस बारे में नई दिल्ली में स्तिथ अभिवृत एस्थेटिक्स के कॉस्मेटोलॉजिस्ट और Skin Expert डॉ. जतिन मित्तल से बात की है। 

खुजली की समस्या- Scalp itching due to skin irritation

Scalp itching due to skin irritation

अगर आप हर महीने बालों को डाई करते हैं, तो यह सही नहीं है। दरअसल, आजकल बाजार में मिलने वाले ज्यादातर डाई केमिकल बेस्ड होते हैं। अगर आप नियमित रूप से किसी खास केमिकल का इस्तेमाल अपने बालों पर करते हैं, तो इससे स्कैलप प्रभावित हो सकती है। डाई के ओवर यूज की वजह से स्कैल्प में खुजली हो सकती है। कई बार खुजली असहनीय हो जाती है, जिसे आसानी से कंट्रोल नहीं किया जा सकता है। आपको बता दें कि अगर आप लगातार किसी जगह पर खुजली करते हैं, तो वहां जलन या घाव भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्‍या हेयर फॉल के दौरान बालों में डाई लगाना ठीक है? एक्‍सपर्ट से जानें

सूजन हो जाना- Swollen patches

कभी-कभी डाई का ओवर यूज करने की वजह से स्कैल्प में सूजन भी हो जाती है। हालांकि, ऐसा कम मामलो में देखने को मिलता है। असल में, ऐसा उन लोगों के साथ होता है, जिन्हें हेयर डाई से एलर्जी है। एलर्जी होने की स्थिति में भी अगर कोई बार-बार हेयर डाई यूज करता है, तो उसके स्कैल्प में सूजन हो सकती है। इसमें दर्द हो सकता है और इचिंग की समस्या भी हो सकती है। यही नहीं, अगर एलर्जी होने के बावजूद हेयर डाई लगाया जाए, तो इसका बुरा असर आंख, कान और माथे पर भी नजर आता है।

इसे भी पढ़ें: हेयर डाई लगाने से हो गई है एलर्जी? डॉक्‍टर से जानें इसका इलाज

रेडनेस होना- Red skin

कई बार हेयर डाई यूज करने के बाद स्किन में खुजली तो नहीं होती है, लेकिन स्कैल्प में रेडनेस नजर आने लगती है। ऐसा एलर्जिकल रिएक्शन की वजह से हो सकता है। स्कैल्प में हो रहे लाल दाग छाले जैसे नजर आ सकते हैं। अगर सिचुएशन ज्यादा खराब हुई, तो इसमें पानी  भर सकता है। खुजली करने पर यह फट जाते हैं, जिसमें दर्द होता है और घाव भी बन सकता है। ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

डैंड्रफ हो सकते हैं- Dandruff

हालांकि, हेयर डाई की वजह से बालों में डैंड्रफ की समस्या नहीं होती है। लेकिन, अगर आप बहुत हार्ष हेयर डाई का यूज करते हैं, तो इससे स्कैल्प की बाहरी लेयर एफेक्टेड हो सकती है। प्रभावित स्कैल्प की परतें निकल सकती हैं। जाहिर है, ऐसा होने पर सिर में डैंड्रफ की समस्या नजर आने लगती है।

इससे बचने के लिए क्या करें- What To Do

  • हेयर डाई यूज करने की वजह से अगर एलर्जिक रिएक्शन हो गया है, तो बेहतर है कि आप बालों को धोने के लिए माइल्ड शैंपू का यूज करें।
  • बालों में नियमित रूप से मॉइस्चराइजर लगाएं, ताकि बालों में रूखेपन की समस्या कम हो सके।
  • हेयर डाई की वजह से हो रही प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। वे आपकी समस्या को देखकर सही ट्रीटमेंट में मदद करेंगे।

image credit: freepik

Read Next

पीलिया ठीक होने के बाद इस तरह से रखें अपनी लाइफस्टाइल, दूर हो जाएगी कमजोरी

Disclaimer