कानपुर देहात की रहने वाली श्रुति को कुछ महीने पहले हेयर फॉल की समस्या शुरू हुईं। वह महीने में 2 बार बालों पर डाई लगाती हैं। श्रुति ने यह नियम जारी रखा। कुछ समय बाद श्रुति के बाल तेजी से गिरने लगे। डॉक्टर को संपर्क किया, तो उन्होंने हेयर प्रोडक्ट्स को बंद करने के लिए कहा। श्रुति ने हेयर डाई लगाना बंद कर दिया। हेयर फॉल तो रुका नहीं लेकिन कम जरूर हो गया। तो क्या इस आधार पर कहा जा सकता है कि हेयर फॉल के दौरान हेयर डाई करना चाहिए या नहीं? हेयर फॉल के पीछे कई कारण हो सकते हैं- जैसे हेल्दी डाइट न लेना, बालों की केयर न करना, हेयर प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करना आदि। लेकिन हेयर डाई का हेयर फॉल पर क्या असर पड़ता है, यह जानने के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।
क्या हेयर फॉल के दौरान हेयर डाई करना चाहिए?- Does Hair Coloring Is Safe During Hair Fall
हेयर फॉल के दौरान हेयर डाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हेयर डाई से बाल नहीं टूटते। लेकिन हेयर डाई को गलत ढंग से इस्तेमाल करने के कारण ऐसा हो सकता है। केमिकल्स युक्त हेयर डाई का इस्तेमाल करने के कारण भी हेयर फॉल की समस्या हो सकती है। कई हेयर डाई में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और अमोनिया मौजूद होते हैं। इन केमिकल्स के संपर्क में आने के कारण हेयर फॉल की समस्या हो सकती है। ये केमिकल्स, बालों में मौजूद प्रोटीन को डैमेज कर देते हैं। इसलिए अगर आप हेयर फॉल के दौरान बालों को कलर करेंगे, तो बाल ज्यादा टूटेंगे। हेयर डाई को लगाने से बाल रूखे हो जाते हैं और इस कारण बाल ज्यादा टूट सकते हैं। ऐसे में पहले हेयर फॉल को रोकने का कदम उठाएं। कुछ वक्त के लिए हेयर प्रोडक्ट्स का कम से कम इस्तेमाल करें। हेयर फॉल के दौरान हीटिंग मशीन्स से भी बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- हेयर डाई लगाने से हो गई है एलर्जी? डॉक्टर से जानें इसका इलाज
हेयर डाई के लिए नेचुरल उत्पादों का प्रयोग करें- Natural Hair Dye
बाजार में मिलने वाले हेयर डाई से बाल खराब हो रहे हैं, तो घर पर ही हेयर डाई तैयार करें। हेयर डाई के लिए नेचुरल सामग्रियों का इस्तेमाल करें। बालों को कलर करने के लिए आंवला पाउडर, मेहंदी, अनार के छिलके, कॉफी का नेचुरल पाउडर आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों को रंगने के लिए लोग सबसे ज्यादा मेहंंदी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाली मेहंंदी में भी केमिकल्स मिलाए जाते हैं। इसलिए मेहंंदी के पौधे से ताजी पत्तियों को तोड़कर मेहंदी तैयार करें। हेयर फॉल के दौरान इन उत्पादों का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। कुछ लोगों को किसी खास सामग्री से एलर्जी हो सकती है।
हेयर डाई में अमोनिया पाया जाता है। अमोनिया के कारण बालों का नेचुरल प्रोटीन डैमेज होता है और यह केमिकल मॉइश्चर को कम कर देता है। कुछ हेयर तरह की हेयर डाई में पीपीडी (Paraphenylenediamine) भी पाया जाता है। यह बालों को कलर देता है लेकिन बालों को कमजोर कर सकता है। इसलिए हेयर फॉल के दौरान डाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।