पुरुष दिवाली से पहले फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन, त्योहार पर रहेगा चेहरे पर बेहतरीन ग्लो

Men's Grooming Tips: फेस्टिव सीजन में हैंडसम दिखने के लिए पुरुषों को अभी से स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
पुरुष दिवाली से पहले फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन, त्योहार पर रहेगा चेहरे पर बेहतरीन ग्लो

रोशनी का त्योहार दिवाली आने वाला है, जिसकी तैयारियां घरों में शुरू हो चुकी हैं। त्योहारों पर महिलाओं से ज्यादा पुरुषों पर बाहर के काम की जिम्मेदारी होती है, ऐसे में वह अक्सर बिना सन स्क्रीन के ही धूप में बाहर निकल जाते हैं और फिर टैनिंग उनके चेहरे और बाकी हिस्सों पर हो जाती है। महिलाओं की तुलना में पुरुष अपने स्किन का खास ख्याल नहीं रखते हैं, जिसके कारण अक्सर उनके चेहरे पर दाने और पिंपल्स होने लगते हैं। लेकिन अगर आपको दिवाली तक अपनी स्किन को बेहतर बनाना है और अपनी रंगत को संवारना चाहते हैं तो अभी से स्किन केयर करना शुरू कर दीजिए। यहां हम आपको पुरुषों के लिए स्किन केयर टिप्स (Men's grooming tips for glowing skin) देने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करने से चेहरे पर ग्लो आएगा।

फेस्टिव सीजन पर पुरुषों के लिए स्किन केयर टिप्स | Men's Skin Care Tips For Glow In Hindi

  • फेस्टिव सीजन में शॉपिंग और घर के अन्य कामों में पुरुष इतना बिजी हो जाते हैं कि अपना ख्याल ही नहीं रखते हैं। प्रदूषण, धूल और पसीने के कारण पुरुषों को मुंहासे, दाग-धब्बे और टैनिंग होने लगती है, इन से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले आप एक नियम बना लें कि बाहर से  जब भी घर आएं तो अपना चेहरा जरूर धोएं। कोशिश करें कि आप चेहरे को दिनभर में कम से कम 3 से 4 बार धोएं। ऐसा करने से चेहरे पर जमा धूल और ऑयल साफ हो जाएगा और मुहांसों की समस्या भी कम होगी।

इसे भी पढ़ें: होंठ फटने पर पुरुषों को क्या करना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें फटे होंठ ठीक करने के उपाय

  • दिवाली तक ग्लो पाने के लिए आप अपने चेहरे को एक्सफोलिएट जरूर करें। इसके लिए आप कोई माइल्ड स्क्रब का प्रयोग कर सकते हैं या फिर घर में कॉफी और चीनी को मिलाकर भी चेहरे पर स्क्रब कर सकते हैं। स्क्रब करने से डेड स्किन निकल जाएगी और आपका चेहरा खिला हुआ नजर आएगा। स्क्रब का प्रयोग हफ्ते में 1 बार जरूर करें। ध्यान रखें कि आप स्क्रब का इस्तेमाल शेविंग करने से पहले ही करें।
  • चेहरे पर स्क्रब करने से डेड स्किन निकल जाती है, ऐसे में स्क्रब करने के तुरंत बाद चेहरो को मॉइस्चराइज जरूर करें। आप बाजार में मिलने वाले किसी अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर घर में मलाई लगाकर भी स्किन मॉइस्चराइज कर सकते हैं। इससे स्किन को पोषण मिलेगा।
skin care
  • आप एलोवेरा जेल से अपने चेहरे की मसाज भी करें। बाजार में एलोवेरा जेल आपको आसानी से मिल जाएगा, इसके अलावा अगर आपके घर में एलोवेरा लगा है तो ताजा एलोवेरा ही इस्तेमाल करें। एलोवेरा से हफ्ते में कम से कम 3 से 4 बार अपने चेहरे की 5 मिनट तक मसाज करें। ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा। एलोवेरा से मसाज करने के बाद इसे चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर साफ पानी से चेहरा धोएं।

इसे भी पढ़ें: पुरुषों के लिए भी क्यों जरूरी है रोज मॉइश्चराइजर लगाना? एक्सपर्ट से जानें 5 कारण

  • दिन में घर से बाहर जाते समय एक बात का खास ध्यान रखें कि आप हमेशा सन स्क्रीन लगाकर जाएं। सन स्क्रीन लगाने से सूरज की किरणों से आपकी स्किन पर बुरा असर कम पड़ता है और टैनिंग की समस्या भी काफी हद तक कम हो जाती है। आप सन स्क्रीन का चुनाव डॉक्टर के परामर्श पर कर सकते हैं। 

 

Read Next

त्‍वचा पर खुजली के बगैर नजर आ रहे हैं लाल दाने? डॉक्‍टर से जानें इसका कारण

Disclaimer