Expert

पुरुषों के लिए भी क्यों जरूरी है रोज मॉइश्चराइजर लगाना? एक्सपर्ट से जानें 5 कारण

Why Should Men Apply Moisturizers: पुरुषों के लिए मॉइश्चराइजर लगाना वाकई जरूरी होता है या नहीं, इस लेख में एक्सपर्ट से जानें विस्तार से...
  • SHARE
  • FOLLOW
पुरुषों के लिए भी क्यों जरूरी है रोज मॉइश्चराइजर लगाना? एक्सपर्ट से जानें 5 कारण


Why Should Men Apply Moisturiser: जैसे-जैसे अब मौसम अधिक ठंडा हो रहा है, अब लोग त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना लगे हैं। सर्दियों के मौसम में हम सभी त्वचा में ड्राइनेस, रूखापन, पपड़ीदार त्वचा और त्वचा फटने जैसी सस्याओं का सामना करते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाएं त्वचा की नमी को छीन लेती हैं। इसलिए सर्दियों में त्वचा को मॉइस्चराइज रखने की जरूरत होती है। लेकिन अक्सर हम देखते हैं कि महिलाएं तो त्वचा की पर्याप्त देखभाल करती हैं और मॉइश्चराइजर का भी प्रयोग करती हैं, लेकिन पुरुष ऐसा नहीं करते हैं। ज्यादातर पर पुरुष सिर्फ नहाने या चेहरा धोने के बाद सिर्फ चेहरे पर मॉइश्चराइजर या कोई स्किन क्रीम लगाते हैं और शरीर के बाकी हिस्से पर ध्यान नहीं देते हैं। या फिर शरीर के अन्य हिस्सों की त्वचा पर बस तेल लगाते हैं। आमतौर पर पुरुष मॉइश्चराइजर के प्रयोग को बहुत अधिक महत्व नहीं देते हैं और ऐसा मानते हैं कि मॉइश्चराइजर की आवश्यकता सिर्फ महिलाओं को ही होती है। जबकि त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाना सभी के लिए जरूरी होता है। बहुत से लोग अक्सर यह सवाल भी पूछते हैं कि क्या पुरुषों को मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए? बोर्ड सर्टिफाइड डर्मेटोलॉजिस्ट जयश्री शरद ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इसके बारे में विस्तार से बताया है। इस लेख हमें हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं..

Why Should Men Apply Moisturiser

क्या पुरुषों को मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए- Should Men Apply Mouistrizer

जयश्री शरद के अनुसार, यह धारणा गलत है कि मॉइश्चराइजर सिर्फ पुरुषों को लगाना चाहिए। पुरुषों के लिए भी यह समान रूप से जरूरी है और उन्हें इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए। खासकर सर्दियों में जब त्वचा शुष्क और डिहाइड्रेट हो जाती है। नीचे 5 कारण दिए गए हैं कि पुरुषों को मॉइश्चराइजर क्यों लगाना चाहिए..

1. त्वचा पर मॉइश्चराइजर का प्रयोग करना ड्राई या ऑयली स्किन से निपटने और त्वचा को मॉइस्चराइज करने का एक बेहतरीन तरीका है।

2. मॉइश्चराइजर लगाने से एजिंग के लक्षण जैसे झुर्रियों और फाइन लाइन्स से बचाव में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ेंं: त्‍वचा पर असरदार नहीं है आपका मॉइश्चराइजर, तो इसके पीछे हो सकते हैं ये 5 कारण

3. त्वचा पर रोज मॉइश्चराइजर लगाने से त्वचा पर मुंहासे, एलर्जी और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं का खतरा कम होता है।

4. चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाने से त्वचा को वातावरण में मौजूद हानिकारक कणों से सुरक्षित रखने में मदद मिलती है।

5. यह अपनी त्वचा की देखभाल का आसान और बहुत प्रभावी तरीका है।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Jaishree Sharad (@drjaishreesharad)

इसे भी पढ़ेंं: मॉइश्चराइजर लगाने के बाद भी दूर नहीं हो रही त्वचा की ड्राईनेस, डाइट में शामिल करें ये 5 न्यूट्रिएंट्स

लेकिन मॉइस्चराइजर चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • ऐसे मॉइस्चराइजर चुनें जिनमें सेरामाइड्स होते हैं, ये त्वचा के बिल्डिंग ब्लॉक्स बनाते हैं, वे त्वचा को सुरक्षित रखने वाली परत बनाते हैं और त्वचा को सूक्ष्म बैक्टीरिया के साथ-साथ हवा, प्रदूषण आदि में मौजूद हानिकारक कणों से बचाते हैं।
  • हयालूरोनिक एसिड जैसे ह्यूमेक्टेंट्स का भी ध्यान रखें। हयालूरोनिक एसिड पानी को अवशोषित करता है और पानी के वजन से 1000 गुना अधिक वजन बरकरार रखता है, इसलिए यह वास्तव में त्वचा को नमी युक्त रखता है।
  • शिया बटर या कोकोआ बटर जैसे अवरोधकों को न भूलें, जो त्वचा को सील कर देंगे, वे त्वचा पर एक परत बनाते हैं।
  • आपको न केवल अपने चेहरे पर बल्कि शरीर पर भी मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए और नमी को बरकरार रखने के लिए थोड़ी नम त्वचा पर भी मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें।

All Image Source: freepik

Read Next

पुरुषों के लिए भी क्यों जरूरी है रोज मॉइश्चराइजर लगाना? एक्सपर्ट से जानें 5 कारण

Disclaimer