कैंसर को जड़ से खत्म करने में सहायक है इस फल का बीज

कैंसर का इलाज काफी कठिन और महंगा होता है। ऐसे में कई लोग पैसों की कमी के कारण कैंसर का इलाज नहीं करा पाते हैं। जबकि कैंसर को जड़ से खत्म करने के लिए इस फल के बीज ही काफी हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
कैंसर को जड़ से खत्म करने में सहायक है इस फल का बीज

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है जिसका इलाज काफी मुश्किल और कठिन होता है। कैंसर का इलाज कीमोथेरेपी से किया जाता है। ये काफी समय लेता है और इस इलाज में काफी पैसे भी लगते हैं। जिस कारण भारत में कई लोग कैंसर का इलाज नहीं करा पाते हैं। जबकि कुच घरेलु नुस्खों को अपनाकर आप कैंसर को जड़ से मिटा सकती हैं। इन घरेलु नुस्खों के साथ समस्या है कि इनके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। जैसे की अब अंगूर के बीजों को ही लें...

 

इसे भी पढ़ें- मस्तिष्‍क का कैंसर रोकने में सहायक है ये गुणकारी तेल!


अंगूर के बीज

अंगूर के बीजों का इस्तेमाल कर कैंसर को जड़ से मिटाया जा सकता है। इस बात की पुष्टि एक शोध में की गई है। यह शोध कैंसर के मरीजों पर 25 वर्षों तक की गई है। केलीफोर्निया यूनिवर्सिटी के मेडिकल फिजिक्स एवं साइकोलॉजी के सीनियर प्रोफेसर डॉ. हर्डिन बी जॉन्स का कहना है कि कैंसर के इलाज के तौर पर प्रयोग किया जाने वाला कीमोथैरेपी, कैंसर पीड़ित मरीज को दर्दनाक मौत की तरह ले जाता है।

grapes seeds
जबकि हाल ही में हुए एक शोध में इस बात की पुष्टि हुई है कि अंगूर के बीजों का सत्व या अर्क, बहुत ही सकारात्मक तरीके से ल्यूकेमिया और कैंसर के अन्य प्रकारों को खत्म करने में मददगार होता है। शोध में ये साबित हो चुका है कि केवल 48 घंटे में ही अंगूर के बीज हर तरह के कैंसर को 76 प्रतिशत तक विकीर्ण करने में सक्षम है। कैंसर के ऊपर हुई ये रिसर्च अमेरिकन एसोसिएशन के जर्नल में प्रकाशित हुई है जिसके अनुसार अगूर के बीज में पाया जाने वाला जेएनके प्रोटीन, कैंसर कोशिकाओं की विकीर्णों को नियंत्रित करने का काम करता है।

 

इसे भी पढ़ें- ऑटोफैगी: कैंसर को जड़ से मिटाने वाली तरकीब के बारे में जानें


लाभकारी है ये रिसर्च

ये रिसर्च उन लोगों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है जो पैसे की कमी के कारण कैंसर का इलाज नहीं करा पाते।
वैसे भी कैंसर के इलाज के तौर पर प्रयोग की जाने वाली कीमोथेरेपी काफी मुश्किल और महंगी होती है।
अंगूर के बीजों से कैंसर का इलाज करने के लिए आपको नियमित तौर पर इन बीजों का सेवन करने की जरूरत है।
हो सके तो अपने खाने में अंगूर के बीज शुरू से ही इस्तेमाल करें। इससे कैंसर की कोशिकाएं शरीर में पनप नहीं पाएंगी।

 

Read more articles on Cancer in Hindi.

Read Next

इतना पसीना आता है कि भीग जाते हैं? तो खाएं आम की चटनी

Disclaimer