गूगल का नया स्‍मार्ट कांटेक्‍ट लैंस करेगा डायबिटीज की जांच

इंटरनेट की दुनिया की दिग्‍गज कंपनी गूगल ने ऐसा कांटेक्‍ट लैंस इजाद करने की बात कही है, जो किसी मरीज के आंसुओं से ही उसके शरीर में रक्‍त शर्करा की मात्रा का पता लगा लेगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
गूगल का नया स्‍मार्ट कांटेक्‍ट लैंस करेगा डायबिटीज की जांच

new contact lense for diabetesतकनीक लगातार नयी हो रही है। और इस लगातार होती तकनीकी तरक्‍की ने चिकित्‍सा के क्षेत्र को भी‍ नया विस्‍तार दिया है। इसी क्रम में गूगल की गोपनीय 'एक्‍स लैब' में एक स्‍मार्ट कांटेक्‍ट लैंस तैयार किया गया है जो किसी पीडि़त में डायबिटीज का स्‍तर जांचने में मदद करेगा।


यह स्‍मार्ट लैंसर डा‍यबिटीज पीडि़त के आंसू से शरीर में शुगर की मात्रा जांचेगा। ग्‍लूकोज की मात्रा कम होने पर यह पीडि़त को आगाह भी करेगा। इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी का कहना है कि वह जल्‍द ही इस लैंस के जरिये जानकारियां मुहैया कराने में मदद करेगा। कंपनी लैंस के साथ छोटी स्‍क्रीन लगाने की योजना पर भी काम कर रही है। यह लैंस दो परत में बना है।

 

इनके बीच में छोटी सी वायरलैस चिप लगी है और साथ में सूक्ष्‍म रूप में ग्‍लूकोज सेंसर लगा है। अभी इसके प्रोटोटाइप पर परीक्षण चल रहा है। प्रोजेक्‍ट के सह संस्‍थापक ब्रायन ओटिस और बारबिक परवेज का कहना है कि अब वे लैंस की जांच कर रहे हैं। लिहाजा इसमें सूक्ष्‍म एलईडी लाइट लगाने का भी प्रयास चल रहा है। शरीर में ग्‍लूकोज का स्‍तर कम या ज्‍यादा होने पर यह यूजर को आगाह करेगी।

इसमें मौजूद मुलायम कांटेक्‍ट लैंस इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स को समाहित करता है। इसके बाद सेंसर आंसू में ग्‍लूकोज का स्‍तर जांचता है। चिप और एंटीना ऊर्जा लेकर जानकारी मुहैया कराते हैं।

 

Source- Extremetech.com

 

Read More Articles on Health News in Hindi

Read Next

बिना ब्रेक के काम करना महिलाओं के लिए हो सकता है खतरनाक

Disclaimer