आजकल जिस तरह बच्चों का खानपान और लाइफस्टाइल हो गया है उसमें बच्चों का छोटी—छोटी चीजों को भूलना और दिमाग का कम शार्प होना आम बात हो गई है। हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़ाई के साथ ही अन्य गतिविधियों में भी अव्वल रहें। लेकिन बिगड़े लाइफस्टाइल के चलते ऐसा हो पाना थोड़ा मुश्किल हो गया है। क्या आप जानते हैं कि गेम के द्धारा भी बच्चों के दिमाग को तेज किया जा सकता है? जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे गेम्स बता रहे हैं जिनसे बच्चों का दिमाग तेज होता है।
इसे भी पढ़ें, गोद लिये बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य के जोखिम कारक
शतरंज गेम दिमाग को करता है तेज
शतरंज यानि कि चैश गेम पूरी तरह से दिमाग का खेल है। जो लोग शतरंज खेलने के आदि होते हैं उनके दिमाग का स्तर काफी तेज होता है। सबसे अच्छी बात यह है कि शतरंज के खेल की शुरूवात हमारे ही देश से मानी जाती है। दो खिलाडियों के इस खेल मेें 16-16 मोहरे होते हैं। दिमाग से खेले जाने वाले इस खेल में दोनों खिलाडियों को अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी के बादशाह को मात देनी होती है। यह खेल बहुत ही पेचिदा होता है। हर पेरेंट्स को अपने बच्चों में दिमाग तेज करने के लिए इसे खेलने की सलाह देनी चाहिए।
टॉप स्टोरीज़
दिमाग के लिए वरदान है 'गो' गेम
'गो' गेम की शुरुआत वैसे तो चीन से मानी जाती है। लेकिन बाद में इस खेल ने धीरे-धीरे कोरिया और जापान तक भी अपनी पकड़ बना ली। काले और सफेद पत्थरों से खेले जाने वाले इस खेल में 19-19 रेखाएं होती हैं जो सीधी और तिरछी होती हैं। इस गेम को खेलते वक्त दिमाग पर बहुत जोर पड़ता है। जिससे दिमाग तेज होता है। इस गेम में जिसके पास पत्थरों की संख्या ज्यादा होती है वही इस गेम में जीतता है।
इसे भी पढ़ें, बच्चे कर रहे किससे दोस्ती, इस पर रखें नजर
चेकर्स खेलें, दिमाग बढ़ाएं
यह गेम काफी हद तक शतरंज से मिलता है। लेकिन जब नियमों की बात आए तो यह खेल शतरंज से पूरी तरह अलग हो जाता है। इस खेल में भी 2 खिलाड़ी खेलते हैं और जो दूसरों के मोहरों पर भी कब्जा कर लें वही इस गेम में विनर होता है। अगर बच्चे इस खेल को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाते हैं तो निश्चित रूप से उनमें दिमाग तेज होता है। इसके साथ ही टिक टैक टो बच्चों के लिए बहुत अच्छा और जरूरी है। यह खेल बच्चों का पसंदीदा और बहुत पुराना खेल है। इस खेल में एक साथ 2 खिलाड़ी खेल सकते हैं। 9 खानों वाले इस खेल में एक खिलाड़ी को X और दूसरे को O बनाना होता है। जो भी खिलाड़ी पहले सीधे या तिरछे खाने में एक ही निशान का साइन लगा लेता है वह जीत जाता है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Parenting In Hindi