नौकरी गंवाने की च‍िंता से दमे का खतरा

चिंता आपको बीमार कर सकती है। यह तो आप जानते ही हैं। लेकिन नोकरी की चिंता से आपको दमा जैसी खतरनाक बीमारी भी हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
नौकरी गंवाने की च‍िंता से दमे का खतरा


tension in hindi अगर आप नौकरी में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और इस बात को लेकर आप हमेशा चिंतित रहते हैं। आपको यह डर सताता रहता है कि कहीं आपकी नौकरी न चली जाए, तो यह आपके लिए गंभीर रोग का कारण हो सकता है।

जर्मन शोध में पाया गया कि जिन कर्मचारियों को अपनी नौकरी खोने का डर अधिक सताता है उन्हें दमा का जोखिम अधिक रहता है।

शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया कि कर्मचारियों में अगर नौकरी के प्रति असुरक्षा की भावना 25 प्रतिशत बढ़ती है तो दमा का रिस्क 60 प्रतिशत बढ़ जाता है। जबकि नौकरी में सुरक्षित महसूस करने वाले लोगों में या 24 प्रतिशत ही बढ़ता है।



शोध में पाया गया कि नौकरी से जुड़ी असुरक्षा तनाव का बड़ा कारण है जिनका संबंध दमा से हो सकता है।

इस दौरान 2009 से 2011 तक आर्थिक मंदी के दौर में काम करने वाले 7000 जर्मन लोगों पर अध्ययन किया गया है।

यह शोध जर्नल ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड कम्यूनिटी हेल्थ में प्रकाशित हुआ है।

Read Next

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं किताबें

Disclaimer

TAGS