Doctor Verified

क्‍या श‍िशु के स‍िर का असामान्‍य आकार च‍िंता का व‍िषय है? डॉक्‍टर से जानें

अगर श‍िशु के स‍िर का आकार असमान्‍य है, तो यह क‍िसी बीमारी का लक्षण है या नहीं यह पता लगाना मुश्‍क‍िल हो जाता है। जान‍िए क्‍या कारण हो सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या श‍िशु के स‍िर का असामान्‍य आकार च‍िंता का व‍िषय है? डॉक्‍टर से जानें


क्‍या श‍िशु के स‍िर का असामान्‍य आकार च‍िंता का व‍िषय है?- Baby's Head Shape is Concerning or Not

डॉ सलमान ने बताया क‍ि ज्‍यादातर मामलों में बच्‍चे के स‍िर के शेप से उसकी सेहत का कोई कनेक्‍शन नहीं होता है। जन्‍म के बाद श‍िशु के स‍िर का शेप धीरे-धीरे सही आकार लेने लगता है। जन्‍म के वक्‍त श‍िशु का स‍िर मुलायम होता है ताक‍ि वह बर्थ कैनाल के जर‍िए आसानी से बाहर आ जाए। जैसे-जैसे श‍िशु बड़ा होता है, उसके स‍िर के शेप में भी फर्क आता है। फोरसेप्स के इस्तेमाल की वजह से कुछ शिशुओं के सिर में सूजन हो सकती है या थोड़ा पिचका हुआ दिख सकता है। 

इसे भी पढ़ें- जन्‍म के बाद नवजात श‍िशु को पूरी तरह स्वस्थ रखने के लिए जरूरी हैं ये 6 बातें

श‍िशु के स‍िर की शेप क्‍यों बदलती है?

श‍िशु के स‍िर की शेप इस बात पर न‍िर्भर करती है क‍ि बच्‍चा क‍ितने समय तक कोख में रहा है। प्रीमेच्‍योर बच्‍चों के स‍िर की शेप, अलग हो सकती है। इसके अलावा ड‍िलीवरी के दौरान, स‍िर पर पड़ने वाला प्रेशर और वजाइनल या सीजेर‍ियन ड‍िलीवरी का भी स‍िर के शेप पर असर पड़ता है। उपकरणों की सहायता से डिलीवरी होने पर शिशु का सिर का आकार थोड़ा अलग सा हो सकता है। शिशु के सिर पर सूजन और खरोंच के निशान हो सकते हैं। लेक‍िन समय के साथ वह भी ठीक हो जाता है। 

श‍िशु के स‍िर का शेप असामान्‍य होने पर क्‍या करें?

अगर श‍िशु के स‍िर का शेप असामान्‍य है, तो स‍िर के आकार की जांच करें। माल‍िश के दौरान या नहलाने के दौरान, श‍िशु के स‍िर पर ध्‍यान दें। इसके ल‍िए डॉक्‍टर के पास जाकर चेकअप करवाएं। अगर आपको लगे कि श‍िशु के स‍िर का आकार सही नहीं है या स‍िर पर सॉफ्ट स्‍पॉट है, तो जांच की जरूरत पड़ेगी।   

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

नींद में झटका क्यों लेते हैं बच्चे? डॉ. तरूण से जानें कारण और इससे बचाव के उपाय

Disclaimer