Baby's Head Shape is Concerning or Not: नवजात शिशु के मामले में नए माता-पिता थोड़े चिंतित रहते हैं। चाहे आप अनगिनत तैयारी करके रख लें या जितनी जानकारी इकट्ठा कर लें, शिशु के मामले में कई सवालों के जवाब नहीं मिल पाते हैं। ऐसा ही एक सवाल हमें गूगल पर मिला जिसमें यह पूछा गया था कि क्या शिशु के सिर का शेप कोई चिंता का विषय है या नहीं। दरअसल जन्म के वक्त कुछ बच्चों के सिर का शेप सामान्य से अलग दिखता है। इसलिए माता-पिता को यह लगता है कि असामान्य सिर का शेप किसी बीमारी का लक्षण हो सकता है। इस लेख में जानेंगे कि क्या सिर के शेप से, शिशु की सेहत का कोई संबंध है या नहीं। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के डफरिन हॉस्पिटल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सलमान खान से बात की।
क्या शिशु के सिर का असामान्य आकार चिंता का विषय है?- Baby's Head Shape is Concerning or Not
डॉ सलमान ने बताया कि ज्यादातर मामलों में बच्चे के सिर के शेप से उसकी सेहत का कोई कनेक्शन नहीं होता है। जन्म के बाद शिशु के सिर का शेप धीरे-धीरे सही आकार लेने लगता है। जन्म के वक्त शिशु का सिर मुलायम होता है ताकि वह बर्थ कैनाल के जरिए आसानी से बाहर आ जाए। जैसे-जैसे शिशु बड़ा होता है, उसके सिर के शेप में भी फर्क आता है। फोरसेप्स के इस्तेमाल की वजह से कुछ शिशुओं के सिर में सूजन हो सकती है या थोड़ा पिचका हुआ दिख सकता है।
इसे भी पढ़ें- जन्म के बाद नवजात शिशु को पूरी तरह स्वस्थ रखने के लिए जरूरी हैं ये 6 बातें
शिशु के सिर की शेप क्यों बदलती है?
शिशु के सिर की शेप इस बात पर निर्भर करती है कि बच्चा कितने समय तक कोख में रहा है। प्रीमेच्योर बच्चों के सिर की शेप, अलग हो सकती है। इसके अलावा डिलीवरी के दौरान, सिर पर पड़ने वाला प्रेशर और वजाइनल या सीजेरियन डिलीवरी का भी सिर के शेप पर असर पड़ता है। उपकरणों की सहायता से डिलीवरी होने पर शिशु का सिर का आकार थोड़ा अलग सा हो सकता है। शिशु के सिर पर सूजन और खरोंच के निशान हो सकते हैं। लेकिन समय के साथ वह भी ठीक हो जाता है।
शिशु के सिर का शेप असामान्य होने पर क्या करें?
अगर शिशु के सिर का शेप असामान्य है, तो सिर के आकार की जांच करें। मालिश के दौरान या नहलाने के दौरान, शिशु के सिर पर ध्यान दें। इसके लिए डॉक्टर के पास जाकर चेकअप करवाएं। अगर आपको लगे कि शिशु के सिर का आकार सही नहीं है या सिर पर सॉफ्ट स्पॉट है, तो जांच की जरूरत पड़ेगी।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।