FDA ने कुछ Eyedrops को लेकर जारी किया अलर्ट, न खरीदने की दी सलाह, जानें इनके बारे में

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने ग्राहकों को इंफेक्शन से बचने के लिए कुछ आईड्रॉप्स का इस्तेमाल नहीं करने के लिए एक एलर्ट जारी किया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
FDA ने कुछ Eyedrops को लेकर जारी किया अलर्ट, न खरीदने की दी सलाह, जानें इनके बारे में


आंखें शरीर का काफी नाजुक अंग होती हैं। बिना डॉक्टर की सलाह के आंखों में आईड्रॉप या फिर कोई भी घरेलू नुस्खा नहीं आजमाना चाहिए। हाल ही में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (Food and Drug Administration) ने ग्राहकों को इंफेक्शन होने से बचने के लिए कुछ आईड्रॉप्स का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है। दरअसल, कुछ आईड्रॉप प्रोडक्ट्स आंखों के इंफेक्शन को बढ़ा सकते हैं। आइये विस्तार से जानते हैं इसके बारे में। 

आंखों की रोशनी हो सकती है कम 

यूएस के हेल्थ अधिकारियों ने 26 प्रोडक्ट्स नहीं इस्तेमाल करने की सलाह दी है। दरअसल, यह प्रोडक्ट्स ऐसे हैं, जो आंखों में इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं। बुधवार को एफडीए के शोधकर्ताओं ने इन आईड्रॉप्स में बैक्टीरियल कॉन्टामिनेशन होने की पुष्टि की है। जिसे आंखों में डालने से कई बार आंखों से कम दिखने की भी समस्या हो सकती है। 

अभी तक नहीं दिखे हैं दुषप्रभाव 

एफडीए ने लीडर, रुगबी और वेलोसिटी जैसे कई प्रोडक्ट्स के आईड्रॉप इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है। हालांकि, अबतक इन आईड्रॉप्स के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं देखे गए हैं। जिसके बावजूद लोगो के स्वास्थ्य को देखते हुए एफडीए ने इनका इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है। एजेंसी एजेंसी इसपर काफी नजदीकी से नजर रखे हुए है। जिससे लोगों को आंखों से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। 

इसे भी पढ़ें - Eye Care Tips: ड्राइविंग के दौरान आंखों को स्वस्थ रखने के लिए आई ग्लासेज का चुनाव कैसे करें? जानें टिप्स

आईड्रॉप खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें 

  • अपनी मर्जी से आईड्रॉप लेने के बजाय चिकित्सक की सलाह के बाद ही आईड्रॉप का इस्तेमाल करें। 
  • आईड्रॉप खरीदने से पहले सबसे पहले प्रोडक्ट की एक्सपायरी और उसकी मैन्यूफैक्चरिंग डेट चेक कर लें। 
  • आईड्रॉप लेने से पहले यह चेक कर लें कि उसमें एडड प्रिजर्वेटिव्स तो नहीं हैं। 
  • आईड्रॉप लेने से पहले अपनी समस्या और आईड्रॉप को इस्तेमाल करने का मकसद समझें। 
  • वहीं, इसे इस्तेमाल करने से पहले आईड्रॉप को अच्छे से मिक्स और मैश करें। 
  • इसके लिए आईड्रॉप की खुराक या क्वांटिटी का ध्यान रखें। 

Read Next

क्‍या तनाव में रहने से आंखों से जुड़ी समस्याएं होती हैं? डॉक्‍टर से जानें इन दोनों में संबंध

Disclaimer