Eye Care Tips: ड्राइविंग के दौरान आंखों को स्वस्थ रखने के लिए आई ग्लासेज का चुनाव कैसे करें? जानें टिप्स

Eye Glasses For Driving: ड्राइविंग के ल‍िए आई ग्‍लासेज का इस्‍तेमाल आंखों के ल‍िए फायदेमंद माना जाता है। जानें आई ग्‍लासेज चुनने के आसान ट‍िप्‍स।   
  • SHARE
  • FOLLOW
Eye Care Tips: ड्राइविंग के दौरान आंखों को स्वस्थ रखने के लिए आई ग्लासेज का चुनाव कैसे करें? जानें टिप्स

Tips to Choose Eye Glasses For Driving: ड्राइव‍िंग करते समय आंखों का ख्‍याल रखना जरूरी है। क्‍योंक‍ि ड्राइव‍िंग के समय आंखों पर लाइट्स पड़ती हैं, यूवी रेज का सामना करना पड़ता है और धूल-म‍िट्टी का बुरा असर भी आंखों की सेहत पर पड़ता है। जो लोग लंबी दूरी के ल‍िए रोज ड्राइव करते हैं उनके ल‍िए आंखों को सुरक्ष‍ित रखना जरूरी है। ऐसा न करने से आंखें कमजोर होने लगती हैं और आपको देखने में परेशानी हो सकती है। आंखों को सुरक्ष‍ित रखने के ल‍िए ड्राइव‍िंग करते समय आई ग्‍लासेज का प्रयोग जरूरी है। इस लेख के माध्‍यम से हम आपको बताएंगे कुछ आसान ट‍िप्‍स ज‍िनकी मदद से आप अपने ल‍िए सही ड्राइव‍िंग आई ग्‍लासेज चुन सकते हैं। 

ड्राइव‍िंग के ल‍िए आई ग्‍लासेज कैसे चुनें?- How to Choose Eye Glasses For Driving 

  • ड्राइव‍िंग के ल‍िए चश्‍मा खरीदना चाहते हैं, तो यूवी प्रोटेक्‍शन वाले चश्‍मे ही खरीदें। आपको यह ध्‍यान रखना है क‍ि आप जो भी सन ग्‍लासेज लें, वह आपको 99 से 100 फीसदी यूवी-ए और यूवी-बी रेज के ख‍िलाफ सुरक्षा दे। 
  • इसके अलावा ऐसा चश्‍मा चुनें जो पोलराइज्ड हो। ऐसे लेंस, ग्‍लास या आंखों पर ड्राइव‍िंग के वक्‍त पड़ने वाले र‍िफ्लेक्‍शन से आंखों को बचाते हैं।    
  • आप लेंस का कोई भी रंग चुन सकते हैं। लेक‍िन ब्‍लू आई ग्‍लासेज ड्राइव‍िंग के ल‍िए सही नहीं है। यह लैपटॉप या स्‍क्रीन के ल‍िए अच्‍छे माने जाते हैं।  
  • ड्राइव‍िंग के ल‍िए आप एंंटी ग्‍लेयर लेंस का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। यह लेंस आपकी आंखों पर पड़ने वाली अल्‍ट्रा वॉयलेट क‍िरणों को रोकने में मदद करते हैं। एंंटी ग्‍लेयर लेंस वाले चश्‍मों का इस्‍तेमाल आप रात को ड्राइव‍िंग करते समय भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- क्या बिना साफ किया चश्मा लगाने से हो सकते हैं एक्ने? जानें कैसे करें बचाव

आई ग्‍लासेज चुनते समय अपनाएं ये ट‍िप्‍स- Tips to Choose Eye Glasses 

  • ड्राइव‍िंग के ल‍िए आई ग्‍लासेज चुन रहे हैं, तो हल्‍का और मजबूत आई ग्‍लासेज चुनें। इससे आपकी आंखों को आराम म‍िलेगा।
  • आई ग्‍लासेज को ऑनलाइन खरीदने के बजाय दुकान पर जाकर खरीदें। आपके चेहरे के साइज के मुताब‍िक लेंस का साइज होना चाह‍िए।  
  • चश्‍मा ज्‍यादा पतला नहीं होना चाह‍िए क्‍योंक‍ि पतले लेंस आंखों के एर‍िया को सपोर्ट नहीं कर पाते और ड्राइव‍ करते समय अड़चन महसूस होती है।    

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

 

 

 

Read Next

एनीमिया की जांच के लिए कौन सा टेस्ट होता है? जानें इसके बारे में

Disclaimer