दिल के पास जमा फैट किडनी के मरीजों के लिए जानलेवा

दिल के पास जमा फैट किडनी के मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। क्‍यों होता है ऐसा जानने के लिए पढ़ें यह शोध।
  • SHARE
  • FOLLOW
दिल के पास जमा फैट किडनी के मरीजों के लिए जानलेवा


fat accumulated around heart fatal for kidney patientsकिडनी की बीमारी वाले मरीजों में मौत का कितना जोखिम है इस बात का पता आसानी से दिल के आसपास जमा फैट के सीटी स्‍कैन से लगाया जा सकता है। इस बात का खुलासा एक शोध से हुआ है।   

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 'नेफ्रोलॉजी डायलिसिस ट्रांसप्लांटेशन' पत्रिका में प्रकाशित यह अध्ययन कनाडा, वेनेजुएला, इटली और अमेरिका के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया है।

कनाडा के एडमोंटन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एल्र्बेटा के एक शोधकर्ता पाओलो रग्गी ने कहा, "हम जानना चाहते थे कि दिल  में इस तरह का फैट किडनी की बीमारी वाले मरीजों में कोई खतरा तो पैदा नहीं करता है। लेकिन यह जोखिम का एक बेहद स्पष्ट संकेत था।"

उन्होंने कहा, "दिल के करीब इस फैट की अधिकता के चलते मरीजों की मृत्यदर अधिक थी।" किडनी की बीमारी से पीड़ित 109 अमेरिकी मरीजों के सीटी स्कैन के अध्ययन के पश्चात शोधकर्ताओं ने पाया कि प्रत्येक मरीज के दिल में फैट की मात्रा में प्रति 10 घन सेंटीमीटर की वृद्धि मृत्यु का खतरा छह प्रतिशत तक बढ़ा देती है।  

अध्‍ययन से यह बात भी सामने आई कि दिल के आसपास जमा चर्बी भविष्‍य में धमनियों में कैल्शियम और कॉलेस्ट्रॉल के उच्च स्तर को भी बढ़ा सकती है।



Read More Health News In Hindi

Read Next

डिप्रेशन की आशंका को कम करता है स्वस्थ खाना

Disclaimer