छोटी से उम्र में ही अपनी दमदार गायकी से दुनिया के कोने-कोने में प्रसिद्ध हुए पॉप सिंगर जस्टिन बीबर बुधवार को पहली बार इंडिया आ रहे हैं। जब से देश के लोगों को जस्टिन बीबर के आने की खबर मिली है लोग खासे क्रेजी दिख रहे हैं। कैनेडियन पॉपस्टार जस्टिन बीबर के करोड़ों फैन्स आज मुंबई में दिल थाम कर उनका इंतजार कर रहे हैं। इंडिया में पहले से ही मौजूद जस्टिन बीबर की अच्छी खासी फैन्स फोलोइंग को देखते हुए सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है। इतने बड़े ग्लोबल स्टार की सिक्युरिटी के लिए सलमान खान के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड शेरा को हायर किया गया है। बता दें कि शेरा पिछले 20 सालों से सलमान खान की सिक्युरिटी करते आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: सनी देओल की 60 की उम्र में 30 जैसी फिटनेस का क्या है राज! जानिए
मानव गंगवानी ने तैयार किए हैं जस्टिन बीबर के मर्चन्डाइस
आज के शो में सिंगर जस्टिन बीबर जो मर्चन्डाइस पहनेंगे उन्हें फैशन डिजाइनर मानव गंगवानी ने डिजाइन किया है। मानव ने जस्टिन बीबर के मर्चन्डाइस में स्वारोवस्की क्रिस्टल को अलग अलग रंगों में इस्तेमाल किया है। ताकि जस्टिन लाइव पर्फामेंस के वक्त काफी आकर्षित लगें। जस्टिन के जूते और कैप को खासकर भारत की समृद्ध विरासत और संस्कृति को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। गंगवानी ने मोर, पंख और सांप के माध्यम से प्रतीकात्मकता का भी इस्तेमाल किया है। बीबर के जूतों पर 'जे' और 'बी' गढ़ा हुआ है। सिंगर के ब्लैक शूज लेसिस वाले हैं और वाइट शूज जिप वाले हैं। इन सब पर गांगवानी का कहना है 'मुझे उम्मीद है कि बीबर को मर्चन्डाइस पसंद आएंगी। सभी मर्चन्डाइस में हमारे देश की समृद्ध संस्कृति को दर्शाया गया है।'
इसे भी पढ़ें: सुष्मिता सेन दे रही हैं आपको फिट रहने के ये बेहतरीन टिप्स!
टॉप स्टोरीज़
जस्टिन बीबर की सुरक्षा का खास इंतजाम
भारी भीड़ को ध्यान में रखकर जस्टिन की सुरक्षा का खास इंतजाम किया है। बीबर की टीम ने भी भारी भरकम सुरक्षा की लिस्ट थमाई है। इसमें हेलिकॉप्टर से स्टेडियम में उतरने से लेकर खाने, बेड, पानी, फ्रीज के साथ ही सभी जरूरी चीजों की लिस्ट सौंपी है। बता दें कि बीबर ने 24 घंटे जेड प्लस सिक्युरिटी टीम की डिमांड की है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Celebrity Fitness In Hindi