लोगों को हेल्थ चेक-अप रिमाइंडर भेजेगा फेसबुक का ये नया फीचर, जानें कैसे करेगा काम

फेसबुक ने डिजिटल हेल्थकेयर की ओर एक बड़ा कदम उठाया है। इस कदम से फेसबुक यूजर्स को मौसमी फ्लू की जानकारी के साथ-साथ उचित कैंसर स्क्रीनिंग और अन्य स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। लेकिन इस नए फीचर की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि क्या फेसबुक लोगों के हेल्थकेयर से जुड़े डाटा को सुरक्षित रखने में भरोसेमंद साबित होगा?  
  • SHARE
  • FOLLOW
लोगों को हेल्थ चेक-अप रिमाइंडर भेजेगा फेसबुक का ये नया फीचर, जानें कैसे करेगा काम


व्यक्तिगत डिजिटल हेल्थकेयर की ओर बढ़ते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने एक 'प्रिवेंटिव हेल्थकेयर' नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस नए फीचर द्वारा फेसबुक लोगों को चेक-अप रिमाइंडर भेजेगा। इस नए फीचर को संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली बार लॉन्च किया गया है। इस हेल्थकेयर फीचर की मदद से लोग अपने आप पास के सस्ते और अच्छे अस्पतालों और मेडिकल चेकअप सेंटर्स को आसानी से ढ़ूढ़ पाएंगे और साथ ही यह हेल्थ चेक-अप रिमाइंडर भी भेजेगा। फिलहाल यह एप अमेरिका के लिए ही लॉन्च हुआ है पर जल्द ही फेसबुक इस हेल्थकेयर फीचर से पूरी दुनिया को जोड़ने की कोशिश करेगी। इस फीचर के लॉन्च के दौरान हेल्थकेयर के फेसबुक प्रमुख, फ्रेडी एन्नौसी ने कहा कि "हमारा प्रारंभिक ध्यान अमेरिका में मौत के शीर्ष दो प्रमुख कारणों में है: हृदय रोग और कैंसर। पर साथ ही हम मौसमी फ्लू, जो हर साल लाखों लोगों को प्रभावित करती है, उससे भी लोगों को बचाने की कोशिश करेंगे।

Inside_newhealthappfb

कैसे करेगा काम ?

गौरतलब है कि इस हेल्थकेयर टूल में उपलब्ध संसाधन अमेरिकन कैंसर सोसायटी, अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी, अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन और रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र द्वारा प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा फेसबुक यूजर्स को इसके द्वारा उनकी आयु और लिंग के आधार पर हेल्थ रिमाइंडर्स भेजे जाएंगे। इस तरह अब अमेरिका में, लोग फेसबुक मोबाइल ऐप में प्रिवेंटिव हेल्थ की खोज कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि कौन से चेक-अप, जैसे कोलेस्ट्रॉल परीक्षण या मैमोग्राम, किन स्वास्थ्य संगठनों द्वारा प्रदान की गई उम्र और सेक्स के आधार पर सुझाए गए हैं। इसके अलावा फेसबुक का यह भी कहना है कि अब वह उपयोगकर्ताओं को प्रीवेंटिव हेल्थ में दी गई सूचनाओं के आधार पर विज्ञापन दिखाएगा। साथ ही प्रिवेंटिव हेल्थ में आपकी गतिविधि के बारे में व्यक्तिगत जानकारी तीसरे पक्ष, जैसे स्वास्थ्य संगठनों या बीमा कंपनियों के साथ साझा नहीं की जाएगी। इसलिए इसका उपयोग बीमा पात्रता जैसे उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : फेफड़ों के कैंसर का खतरा कम कर सकता है हाई फाइबर और योगर्ट का सेवन : स्‍टडी

फेसबुक ने इससे पहले भारत, ब्राजील, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अमेरिका में एक फीचर लॉन्च किया था, जिससे फेसबुक पर ब्लड डोनर के रूप में साइन अप करना आसान हो जाता है, ताकि जब पास के ब्लड बैंक की जरूरत होती है तो सूचित किया जा सकता है। बता दें कि अब तक 50 मिलियन से अधिक लोगों ने ब्लड डोनर के तौर पर फेसबुक पर साइन किया है। फेसबुक की मानें तो भारत और ब्राजील में फेसबुक द्वारा ही 20 प्रतिशत लोग स्वैच्छिक ब्लड डोनर हैं, जो जरूरत पड़ने पर ब्लड डोनेट करते हैं। 

Inside_healthcareapp

इस फीचर की मदद से यूजर अपना हेल्थ चेकअप कराने के लिए रिमाइंडर लगा सकेंगे। साथ ही यूजर अपने फैमिली और फ्रेंड्स को चेकअप कराने के लिए रेकोमेंडेशन भेज सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को प्रीवेंटिव हेल्थकेयर या तो सर्च करना होगा।वहीं फेसबुक ने अगले कुछ हफ्तों में अंग्रेजी भाषा के टूल को स्पेनिश में रिलीज करने की योजना बनाई है। हालांकि यह अभी के लिए यू.एस. में उपलब्ध है, बाद में फेसबुक इसे अन्य देशों और अन्य प्रकार के निवारक देखभाल के लिए विस्तारित कर सकता है। यह स्वास्थ्य उपकरण फेसबुक द्वारा स्वास्थ्य और चिकित्सा को आगे बढ़ाने के प्रयासों की एक श्रृंखला में नवीनतम है। अब उम्मीद है कि भारत में भी फेसबुक अपने यूजर्स के लिए यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध कराएगी। 

इसे भी पढ़ें : सेब नहीं दिन में 1 एवोकेडो आपको रखेगा कैंसर और दिल की बीमारियों से दूरः शोध

पर डिजिटल हेल्थकेयर की बात आते ही लोगों के अंदर अपनी प्राइवेसी को लेकर एक चिंता पैदा हो जाती है। फेसबुक पर शुरुआत से ही डाटा की चोरी और गलत आदान- प्रदान का आरोप लगता रहा है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि लोग फेसबुक की इस नई और खास पहल पर कितना भरोसा कर पाएंगे।

Read more articles on Health News in Hindi

Read Next

वैज्ञानिकों ने बताया भारतीयों में क्यों छोटा होता है दिमाग, जानें छोटा दिमाग होने के फायदे

Disclaimer