केला-पुदीना फेस पैक है ऑयली और ड्राई दोनों तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद, जानें बनाने का तरीका

सर्दियों में दो तरीके के स्किन वाले लोग ज्यादा परेशान होते हैं। पहले वे जिनकी स्किन ड्राई होती है और दूसरे वे जिनकी स्किन ऑयली होती है। आज हम इन दोनों स्किन वाले लोगों के लिए फेसपैक बनाने की विधि बताएंगे, जिसकी मदद से आप घर बैठे ही ग्लोइंग स्किन प

Pallavi Kumari
Written by: Pallavi KumariUpdated at: Nov 11, 2019 17:13 IST
 केला-पुदीना फेस पैक है ऑयली और ड्राई दोनों तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद, जानें बनाने का तरीका

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

पुदीना एक आम सामग्री है, जिसका उपयोग दुनिया भर के व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए किया जाता है। यह कॉस्मेटिक उत्पादों में भी इस्तेमाल किया जाता है। पुदीने को लोग मॉइस्चराइज़र, क्लीन्ज़र, कंडीशनर, लिप बाम और शैंपू आदि बनाने में भी पाया जाता है। ये उत्पाद आमतौर पर आपकी त्वचा को ठंडा व शीतल करने में मदद करता है। इसी तरह केला सिर्फ अच्छे स्वास्थ्य के लिए ही नहीं लाभदायक है बल्कि इसका प्रयोग लोग परंपरागत सौंदर्य उत्पादों को भी बनाने में करते थे। केला विटामिन ई, विटामिन बी 1 और बी 2, विटामिन सी और कैरोटीन में समृद्ध है। ये तत्व हमारी त्वचा के लिए अच्छा होता है। वहीं अगर इन दोनों चीजों को मिला लिया जाए तो ये कई प्रकार के त्वचा संबंधी रोगों के लिए रामबाण इलाज बन सकती है। तो आइए आज हम आपको बताते हैं ऑयली और ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए केले और पुदीने से फेस पैक बनाने की विधि।

Inside_mint-banana face pack

ऑयली स्किन के लिए केला-पुदीना फेस पैक-

सामग्री-

  • 4-5 पुदीने के पत्ते
  • 1 बड़ा चम्मच केला (मसला हुआ)
  • चम्मच नींबू

फेस पैक बनाने की विधि-

  • पुदीने की पत्तियों को क्रश करें और केले और नींबू के रस के साथ मिलाएं।
  • अपने चेहरे को साफ करें और मिश्रण को समान रूप से फैलाएं।
  • कुछ मिनट के लिए मालिश करें और फिर इसे सूखने दें।
  • बाद में इसे धो लें।
  • इसी तरह से हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें : अपनों की वेडिंग में दिखना है हॉट और हैंडसम? ट्राई करें ये 4 ड्रेस

ड्राई स्किन के लिए केला-पुदीना फेस पैक- 

सामग्री-

  • 4-5 पुदीने के पत्ते
  • 1 बड़ा चम्मच केला (मसला हुआ)
  • नारियल तेल
  • शहद 

फेस पैक बनाने की विधि-

एक कटोरे में एक पका हुआ केला मैश करें और पुदीने की पत्तियों को क्रश कर के इसमें मिला लें। फिर इसमें थोड़ा नारियल तेल या शहद डालें। एक पेस्ट बनाने के लिए उन्हें एक साथ मिलाएं। इस पेस्ट को अपने साफ चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक रखें। इसे गुनगुने पानी से धो लें। यह फेस पैक नमी की एक भारी खुराक है। यह फेस मास्क सर्दियों के मौसम के लिए सबसे अच्छा है।

इसे भी पढ़ें : वेडिंग पार्टी में दिखना है सबसे अलग और खूबसूरत, तो 4 स्टेप्स में जानें मेकअप का सही और आसान तरीका

केले और पुदीने से बने फेस पैक के फायदे-

  • -यदि आप अपनी त्वचा पर दाग और धब्बे से परेशान हैं, तो इस फेस पैक के लिए का इस्तेमाल कर सकते हैं। पुदीना मुंहासे और फुंसियों को ठीक करता है। साथ ही ये त्वचा से अशुद्धियों को निकालते हैं। 
  • -मुँहासे का इलाज करता है
  • -मच्छर के काटने और अन्य रेशेज को ठीक करता है।
  • -आपकी त्वचा की टोनिंग करता है।
  • -आपकी त्वचा को फिर से जीवंत करता है।

Read more articles on Fashion and Beauty in Hindi

Disclaimer