अपनों की वेडिंग में दिखना है हॉट और हैंडसम? ट्राई करें ये 4 ड्रेस

अगर आप किसी खास की शादी में जाना चाहते हैं और आपको ड्रेस चुनने में परेशानी आ रही है तो यहां हम आपको कुछ खास और आकर्षक ड्रेसेज के बारे में बता रहे हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
अपनों की वेडिंग में दिखना है हॉट और हैंडसम? ट्राई करें ये 4 ड्रेस

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शादियों का सीजन आ ही गया है। यह सीजन हर किसी का फेवरेट होता है। क्योंकि हर साल घर-परिवार, फ्रेंड सर्कल या रिश्तेदारी में कोई न कोई ऐसी शादी जरूर होती है जिसमें हमें तैयार होने और खुद को एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है। आज फैशन इतना आगे बढ़ गया है कि सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। पुरुष भी चाहते हैं कि वह अपनी फैमिली वेडिंग में कुछ ऐसा पहनें जिससे हर कोई उनके लुक की तारीफ करें और वह पार्टी में सबसे हॉट और हैंडसम लगें। क्योंकि लड़कों के पास एक्सपेरिमेंट करने के सीमित ऑप्शन होते हैं इसलिए वह ज्यादा कुछ ट्राई नहीं कर पाते हैं।

अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप ऐसा क्या पहनें जिससे हर किसी की नजरें आप पर ही आकर टिक जाएं तो जरा ये आर्टिकल पढ़िये। आज इस आर्टिकल में हम पुरुषों को कुछ ऐसे पार्टीवियर आउटफिट्स बता रहे हैं जिससे आपकी सारी समस्या सुलझ जाएगी। तो आइए जानते हैं क्या हैं ये ऑप्शन्स।

men's-fashion

1. एंब्रॉयडरी कुर्ता विद जूलरी

जी हां, किसी क्लोज वेडिंग के लिए यह लुक एकदम बेस्ट है। इससे आप हॉट और हैंडसम तो दिखेंगे ही साथ ही आपको रॉयल लुक भी मिलेगा। इस तरह की ड्रेस के साथ आप जूती और फॉर्मल शूज ट्राई कर सकते हैं।

men's-fashion2

2. टू पीस ड्रेस

यह एक ऐसी ड्रेस है जो हर तरह की बॉडी पर जचती है। साथ ही अगर फैशन की बात करें तो अब थ्री पीस नहीं बल्कि टू पीस पहनने का फैशन है। फंकी लुक के लिए अपने हेयरस्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करें। फॉर्मल और स्पोर्ट्स शूज़ के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें।

full-white

3. फुल वाइट ड्रेस

वाइट एक ऐसा कलर है जो मेंस स्किन टोन पर बहुत हॉट लगता है। अगर आपकी स्किन डार्क है तो वाइट पहनने से घबराएं नहीं, क्योंकि वाइट कलर डस्की स्किन पर ज्यादा उभरता है। इस ड्रेस के साथ आप ब्राउन शूज ट्राई करें। यकीन मानिए आपको एकदम नवाबी लुक मिलेगा।

john

4. सिंपल पैंट के साथ एंब्रॉयडरी कुर्ता 

सिंपल पैंट के साथ एंब्रॉयडरी कुर्ते का कॉम्बिनेशन बहुत फैबुलस लगता है। यंग और कूल लुक के साथ कुर्ते को वी नेक का सिलवाएं। इस तरह के कुर्ते का बॉडी फिटिंग का ही सिलवाएं। क्योंकि थोड़ा सा भी लूज़ होने पर यह आपके लुक को खराब कर सकता है।

Read More Articles On Fashion & Style In Hindi

Read Next

लिपस्टिक के ये 5 ट्रेंडी शेड्स जीत लेंगे आपका दिल, एक बार जरूर करें ट्राई

Disclaimer