डबल चिन से छुटकारा पाने के लिए रोज करें ये 4 एक्सरसाइज

Face Exercise to Get Rid of Double Chin: डबल चिन चेहरे की खूबसूरती को खराब करते हैं। इससे कुछ एक्सरसाइज के जरिए ठीक किया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
डबल चिन से छुटकारा पाने के लिए रोज करें ये 4 एक्सरसाइज


Face Exercise to Get Rid of Double Chin: आजकल की लाइफस्टाइल में हर इंसान परफेक्ट लुक पाने की ख्वाहिश रखता है। हालांकि भागदौड़ भरी जिंदगी में खान पान, फिजिकल वर्कआउट न होना, जंक फूड, स्ट्रेस और मानसिक परेशानियों की वजह से लोग मोटापे और बढ़ते हुए वजन का शिकार हो रहे हैं। मोटापे की वजह से न सिर्फ शरीर पर फैट जमा होता है, बल्कि यह चेहरे पर डबल चिन का कारण बनता है। डबल चिन चेहरे की सुंदरता को खराब कर देते हैं। डबल चिन से छुटकारा पाने के लिए लोग कई बार च्विंगम चबाते हैं, ज्यादा पानी पीते हैं, लेकिन इसका कुछ खास असर देखने को नहीं मिलता है। अगर आप भी डबल चिन की समस्या से परेशान हैं, तो आज हम आपको कुछ खास एक्सरसाइज (Double Chin Exercise) के बारे में बताने जा रहे हैं। इन एक्सरसाइज को करके आप डबल चिन से छुटकारा पाकर चेहरे की खूबसूरती में रौनक लगा सकते हैं।

डबल चिन से छुटकारा पाने के लिए करें ये एक्सरसाइज- Face Exercise to Get Rid of Double Chin

1. पाउट करना

सोशल मीडिया पर अक्सर लोगों को जब ज्यादा खुशी जाहिर करनी होती है, तो पाउट बनाते हैं। सेल्फी में पाउट पोज न्यू जेनरेशन का फेवरेट बन गया है। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि पाउट पोज एक्सरसाइज करने से डबल चिन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इस करने के लिए सिर पर सीधा रखते हुए होठों को बाहर निकालें। इस पोजीशन में कम से कम 5 से 7 सेकेंड के लिए रुकें। अब सिर को चिन की ओर झुकाने की कोशिश करें। नियमित तौर पर इस एक्सरसाइज को करने से डबल चिन की समस्या से छुटकारा मिलता है। 

इसे भी पढ़ेंः एकाग्रता बढ़ाने में मदद करता है जप ध्यान, जानें इसके अन्य फायदे

2. नेक स्ट्रेचिंग

यह एक ऐसी एक्सरसाइज है, जो डबल चिन हटाने के साथ-साथ पीठ और कमर दर्द से भी छुटकारा दिलाता है। नेक स्ट्रेचिंग करने के लिए सबसे पहले कुर्सी पर सही पोजिशन में बैठ जाइए। इसके बाद गर्दन को क्लॉक वाइज और एंटी क्लॉक वाइज 5 से 10 बार घुमाएं। आप एक दिन में इस एक्सरसाइज के 10 सेट आसानी से कर सकते हैं।

Face-Exercise-to-Get-Rid-of-Double-Chin-ins

3. जीभ की एक्सरसाइज

इस एक्सरसाइज को करने के लिए किसी भी शांति वाली जगह पर आराम से बैठ जाएं। इसके बाद जीभ को बाहर निकालें और क्लॉक वाइज और एंटी क्लॉक वाइज घुमाने की कोशिश करें। एक बार आप इस एक्सरसाइज के 10 से 15 सेट आराम से कर सकते हैं। जीभ की एक्सरसाइज करने से न सिर्फ डबल चिन की समस्या से छुटकारा मिलता है, बल्कि यह जॉ लाइन को भी नया शेप देने में मदद करती है। 

इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी में कौन से योगासन करने चाहिए? एक्सपर्ट से जानें

4. एक्स और ओ एक्सरसाइज

यह बहुत ही आसान और सिंपल एक्सरसाइज है। इसके लिए आपको बस एक शांति वाली जगह पर बैठना है। इसके बाद एक्स और ओ बोलें। इन दोनों शब्दों को बोलते वक्त ध्यान दें कि आपको एक्स शब्द आराम से बोलना है, जबकि ओ बोलते वक्त जोर देना है। आप इस अभ्यास को रोजाना 5 बार कर सकते हैं। 

Read Next

बॉडी बनाने के लिए सुबह या शाम, किस समय वर्कआउट करने से मिलते हैं बेस्ट रिजल्ट?

Disclaimer