
धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक होता है. अधिक हो या कम दोनों ही स्थितियों में धूम्रपान शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।
स्मोकिंग यानी कि धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक होता है. अधिक हो या कम दोनों ही स्थितियों में धूम्रपान शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। अमेरिका के शोधार्थियों द्वारा किए गए एक नए अध्ययन में इसका खुलासा किया गया है.
नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट ने बताया किया कि इस संस्थान के शोधार्थियों ने अपने अध्ययन में पाया कि जो व्यक्ति लगातार अपने जीवनकाल में दैनिक आधार पर औसतन एक सिगरेट पीते हैं, उन्हें धूम्रपान न करने वालों की तुलना में असमय मृत्यु का 64 प्रतिशत अधिक जोखिम होता है.
इसके अलावा जो लोग एक दिन में एक से 10 सिगरेट पीते हैं, उन्हें यह जोखिम 87 प्रतिशत होता है. अध्ययन के प्रतिभागियों के बीच फेफड़ों के उच्चतर कैंसर से होने वाली मृत्यु दर को भी धूम्रपान करने वालों के साथ संबंधित किया गया था.
जो लोग प्रति दिन कम से कम एक सिगरेट पीते हैं, उन्हें धूम्रपान न करने वालों की तुलना में आठ गुना अधिक फेफड़ों के कैंसर से होने वाली मौत होने का जोखिम होता है. यह जोखिम दिन में एक से 10 सिगरेट पीने वाले लोगों को लगभग 12 गुना ज्यादा होता है.
Image Source: Mirror&New York Daily News
News Source: IANS
Read More Articles on Health news in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।