ड्रिंक्स में नींबू के टुकड़े मिलाना मतलब खुद को बीमार करना!

रेस्टोरेंट से लेकर बार तक में लोग अपने ड्रिंक्स में नींबू के स्लाइसेज या टुकड़ों का प्रयोग करते हैं। लेकिन एक हालिया स्टडी में ये बात सामने आई है कि ये नींबू के टुकड़े आपको बीमार कर सकते हैं और आपकी सेहत के लिए हानिकारक होते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
ड्रिंक्स में नींबू के टुकड़े मिलाना मतलब खुद को बीमार करना!


रेस्टोरेंट से लेकर बार तक में लोग अपने ड्रिंक्स में नींबू के स्लाइसेज या टुकड़ों का प्रयोग करते हैं। ऐसा उस ड्रिंक का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेकिन एक हालिया स्टडी में ये बात सामने आई है कि ये नींबू के टुकड़े आपको बीमार कर सकते हैं और आपकी सेहत के लिए हानिकारक होते हैं।


न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के रिसचर्स ने अपनी रिसर्च में 21 रेस्टोरेंट में ड्रिंक के लिए प्रयोग की जाने वाले नींबू के टुकड़ों का अध्ययन करने के बाद अपनी रिपोर्ट में कहा कि करीब 70 फीसदी सैंपल्स में माइक्रोबीइल (सूक्ष्म जीवों) का विकास देखा गया।

lemon-slices

रिसर्च में कहा गया है कि नींबू के टुकड़ों में पाए गए माइक्रोबीज में शरीर के विभिन्न हिस्सो में संक्रामक रोग फैलाने की क्षमता है। रिसर्चर्स का कहना है कि रेस्टोरेंट मालिकों को इस बारे में जागरूक होना चाहिए कि ड्रिंक्स में प्रयोग किए जाने वाले नींबू के टुकड़ों से रोगजनक सूक्ष्मजीव पैदा हो सकते हैं।  

नींबू के टुकड़ों के प्रदूषित होने के कारण के बारे में रिसर्च में कहा गया है कि हालांकि आपके ड्रिंक में मौजूद एल्कोहल में इस प्रकार की गंदगियों को नष्ट करने की क्षमता होती है। लेकिन आपके ड्रिंक में नींबू के टुकड़ों को लोग छूते हैं। वे इसे काटते हैं, फिर इसे किसी कंटेनर या कप में रखते हैं और इसके बाद आपके ड्रिंक में मिलाते हैं। इस पूरी प्रक्रिया से आप आसानी से समझ सकते हैं कि आपके ड्रिंक में मौजूद नींबू का टुकड़ा कैसे प्रदूषित होकर आपको बीमार करने की वजह बन सकता है।

 


Image source: ABC News&Elle

News Source: ANI

Read More Articles on Health news in Hindi

Read Next

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, हालत स्थिर

Disclaimer