Expert

बच्चों को जरूर पिलाएं इलायची वाला दूध, सेहत को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

पाचन की समस्‍या हो या बीमार‍ियों से बचाव करना हो, बच्‍चों की सेहत के ल‍िए इलायची वाला दूध फायदेमंद माना जाता है। जानें अन्‍य फायदे। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों को जरूर पिलाएं इलायची वाला दूध, सेहत को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

Elaichi Milk Benefits For Kids: इलायची की न सिर्फ खुशबू अच्‍छी होती है बल्कि इससे सेहत को भी कई तरह के लाभ मिलते हैं। इलायची में एंटीऑक्‍सीडेंट, एंटीबैक्‍टीरियल और एंटीकैंसर गुण पाए जाते हैं। इलायची और दूध से बनने वाला इलायची दूध भी पीने में स्‍वाद‍िष्‍ट और पौष्‍ट‍िक होता है। बच्‍चों की सेहत के ल‍िए यह फायदेमंद माना जाता है। इलायची दूध बनाने का तरीका भी बेहत आसान है। कुछ इलायची के दानों को पीसकर गर्म या ठंडे दूध में म‍िलाएं और बच्‍चे को दें। इसे पीने से बच्‍चे के शरीर में पाचन क्र‍िया सुधरेगी और कई समस्‍याओं से छुटकारा म‍िलेगा। चल‍िए जानते हैं बच्‍चों के ल‍िए इलायची दूध के फायदों के बारे में। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने Holi Family Hospital, Delhi की डाइटीश‍ियन सना गिल (Sanah Gill) से बात की। 

elaichi milk benefits

1. भूख बढ़ाने के ल‍िए प‍िलाएं इलायची दूध- Elaichi Milk Increases Appetite 

इलायची में डाइजेस्‍ट‍िव एंजाइम होते हैं। यह पाचन क्र‍िया को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। इससे बच्‍चे के मेटाबॉल‍िज्‍म को बेहतर बनाने में मदद म‍िलती है। बच्‍चे को दूध में इलायची और शहद म‍िलाकर दें। इससे पाचन क्र‍िया बढ़ेगी और बच्‍चे को भूख लगेगी। इलायची का सेवन करने से बच्‍चे को आसानी से मल त्‍याग करने में भी मदद म‍िलती है।

2. पाचन क्र‍िया सुधरेगी- Elaichi Milk Improves Digestion  

बच्‍चों को अक्‍सर दस्‍त, उल्‍टी, गैस और पेट दर्द जैसी समस्‍याएं होती रहती हैं। इन समस्‍याओं को दूर करने के ल‍िए बच्‍चे को इलायची वाले दूध का सेवन करवाएं। यह डाइजेस्‍टि‍व गैस को कम करेगा और बच्‍चे को इलायची का दूध प‍िलाने से पेट को ठंडक म‍िलेगी।  

3. शरीर की एनर्जी बढ़ती है- Elaichi Milk Increases Energy  

इलायची में व‍िटाम‍िन-ए की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इलायची वाला दूध प‍िलाने से बच्‍चों के शरीर में एनर्जी बढ़ती है। ज‍िन बच्‍चों को कम उम्र में ही चश्‍मा लग गया है, उन्‍हें म‍िश्री, सौंफ और इलायची को दूध में डालकर बच्‍चों को प‍िलाना चाह‍िए। इससे आंखें स्‍वस्‍थ रहेंगी और शरीर को ताकत म‍िलेगी।          

इसे भी पढ़ें- इलायची दूध (Elaichi Milk) के 6 फायदे और 4 नुकसान

4. मोटापे की समस्‍या से न‍िजात म‍िलेगा- Elaichi Milk Prevents Obesity 

एक स्‍टडी के मुताब‍िक, बच्‍चे को इलायची वाला दूध प‍िलाएंगे, तो मोटापे की समस्‍या दूर होगी। गुनगुने स्‍क‍िम्‍ड म‍िल्‍क में इलायची डालकर पीने से फैट जमा होने से रोका जा सकता है। इलायची वाले दूध का सेवन करने से ऑक्‍सीडेटिव स्‍ट्रेस से शरीर को बचाया जा सकता है। इलायची वाले दूध का सेवन करने से ल‍िवर के कार्य में भी सुधार होता है।   

study link: https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5557534/

5. सर्दी-जुकाम दूर होगा- Elaichi Milk Cures Cold and Cough 

इलायची वाला दूध प‍िलाने से बच्‍चों में सर्दी-जुकाम की समस्‍या दूर होती है। इलायची और दूध के कॉम्‍ब‍िनेशन का सेवन करने से इम्‍यून‍िटी बढ़ती है। इलायची में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण पाए जाते हैं ज‍िससे बच्‍चों को बैक्‍टीर‍ियल इन्‍फेक्‍शन से बचने में भी मदद म‍िलती है।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।   

study source: National Center for Biotechnology Information

Read Next

फाइबर के लिए अपनी रेगुलर डाइट में जरूर शामिल करें ये 5 फूडस, नहीं होंगी पेट की समस्याएं

Disclaimer