कम कैलोरी लेने वाले लोग पाते हैं लंबी आयु

विस्कोन्सिन नेशनल प्रीमेट रिसर्च सेंटर मेडिसन के शोध से पता चला है कम कैलोरी वाला भोजन करने वाले लोग लंबे समय तक जी पाते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
कम कैलोरी लेने वाले लोग पाते हैं लंबी आयु


हाल ही में हुए एक अनुसंधान से पता चला है कि जो लोग कम कैलोरी वाला खाना खाते हैं, वे अधिक जीते हैं। क्योंकि बंदर  कम कैलोरी का खाना खाते हैं, इसलिए वे अधिक जीते हैं।  



Monkeys Live Longer

 

विभिन्न प्रजातियों में जीवित रहने से जुड़े पहलुओं पर किए गए इस अध्ययन में यह पता लगाया गया कि उन पर खुराक पर पाबंदी लगाने का क्या प्रभाव पड़ता है।

 

 

विस्कोन्सिन नेशनल प्रीमेट रिसर्च सेंटर मेडिसन में 1989 से हो रहे अध्ययन में 38 मैकाकुएस को उनकी पसंद का भोजन, उनकी जरूरत से दोगुना खाने को दिया गया और वहीं 38 बंदरों को 30 प्रतिशत कम कैलोरी दी गई। ठीक इसी प्रकार का एक अध्ययन 2009 में भी किया गया। लेकिन इसमें बंदरों को कैलोरी प्रतिबंधित खुराक दी गई, ऐसा करने से इन बंदरों में उम्र संबंधी कारणों से होने वाली मृत्यु का खतरा कम पाया गया।

 

 

अध्ययन का नेतृत्व करने वाले विस्कोन्सिन विश्वविद्यालय में जैवरसायनज्ञ रोजाल्यन एंडर्सन बताते हैं कि, 'हमने इस बात की जांच की कि क्या वाकई कैलोरी पर प्रतिबंध उम्र की प्रक्रिया को कम करता है? और मैं समझता हूं कि हम यह दिखा पाये हैं कि ऐसा होता है।'

 

Source: News.discovery & Nature.com

 

 

Read More Health News In Hindi.

Read Next

ग्‍लूकोज की कमी है बेवजह गुस्‍से का कारण

Disclaimer