दिनभर खाने की आदत से सड़ सकते हैं दांत

डिपार्टमेंट ऑफ हेल्‍थ सर्वे के अनुसार, दिनभर कुछ न कुछ खाने की आदत से बच्‍चों के दांतों के सड़ने का खतरा बढ़ जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
दिनभर खाने की आदत से सड़ सकते हैं दांत


दांतों की जांच करता डॉक्‍टर

बच्‍चे की दिनभर कुछ न कुछ खाने की आदत उनके दांतों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। एक सर्वे से साफ हुआ है कि दिनभर खाने की आदत से बच्‍चे के दांतों के सड़ने का खतरा बढ़ जाता है। ब्रिटेन में करीब आधे यानी 1.2 करोड़ बच्‍चे दांतों की सड़न या फिर गंभीर समस्‍या से ग्रसित हैं।

 

सर्वे के आधार पर बताया गया है कि दांतों के सड़ने और क्षय रोग से ग्रसित होने के पीछे मीठे पेय पदार्थों का सेवन, दिनभर कुछ न कुछ खाने की आदत और सही ढ़ंग से जांच नहीं होना जिम्‍मेदार है। जिन बच्‍चों के दांतों में यह समस्‍या पाई गई वे सभी बच्‍चे 8 साल या इससे कम उम्र के थे।

 

डिपार्टमेंट ऑफ हेल्‍थ सर्वे ने आशंका जताई है कि 17 साल की उम्र तक पहुंचने पर इन बच्‍चों में से 10 में से छह को दांतों के साथ ही मसूड़ों से संबंधित समस्‍या का भी सामना करना पड़ सकता है। ब्रिटेन में हर साल करीब 30 हजार बच्‍चे दांतों में गंभीर समस्‍या के कारण अस्‍पताल में भर्ती किए जाते हैं।

 

अस्‍पताल में भर्ती होने वाले बच्‍चों में से अधिकतर के एक ही बार में 5 से 6 दांतों को निकाल दिया जाता है, जबकि कुछ का 20 पूरा दांतों का सेट यानी जबड़ा ही बदल दिया जाता है। दांतों में होने वाले रोगों के पीछे असुरक्षित खान-पान भी कम जिम्‍मेदार नहीं है। यदि दांतों की समय-समय पर जांच कराई जाती रहे तो इस तरह की समस्‍या से बचा सकता है।





Read More Health News In Hindi

Read Next

बच्चों के मानसिक विकास पर असर डालता है स्मार्टफोन

Disclaimer