
Ways to Test the Purity of Shilajit: शिलाजीत शरीर की कई समस्याओं को आसानी से दूर करता हैं। शिलाजीत, पहाड़ों की चट्टानों से निकलने वाला एक पदार्थ है। इसे आयुर्वेदिक दवाओं में इस्तेमाल करने के साथ इसको लेने से इम्यूनियी मजबूत भी मजबूत होती है। शिलाजीत खाने से शरीर स्वस्थ रहने के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी हेल्दी रहता है। शिलाजीत के सेवन से पुरुषों में सेक्स पावर बढ़ती है और शरीर को एनर्जी भी मिलती है। बहुत से लोग कई तरह से शिलाजीत का सेवन करते हैं लेकिन कई बार लोगों को पता नहीं चलता कि वह शुद्ध शिलाजीत का सेवन कर रहे है या फिर अशुद्ध का। नकली शिलाजीत के सेवन से शरीर को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। आइए जानते हैं असली शिलाजीत पहचाने के तरीकों के बारे में।
शिलाजीत को घुल कर
मार्केट में मिलने वाला शिलाजीत असली है या नकली इसकी पहचान करने के लिए शिलाजीत को एक गिलास पानी में घुल कर देखें। असली शिलाजीत पूरी तरह पानी में घुल जाता है । वहीं नकली शिलाजीत पानी में घुलता नहीं है। नकली शिलाजीत पानी के ऊपर तैरता रहता है।
आंच के साथ
आंच के साथ शिलाजीत को टेस्ट करने पर इसके असली और नकली होने का पता चल सकता है। इसके लिए शिलाजीत का एक टुकड़ा लें। इसे मोमबत्ती की मदद से जलाने की कोशिश करें। अलसी शिलाजीत जलता नहीं है। वहीं नकली शिलाजीत तुरंत जल जाएगा और जलने के बाद उसमे से काली राख बनेगी।
एल्कोहल से जांचे
शिलाजीत को पहचानने के लिए इस तरीके का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। शुद्ध शिलाजीत शराब में नहीं घुलता है और वहीं नकली शिलाजीत एल्कोहल में आसानी से घुल जाएगा। कई बार शुद्ध शिलाजीत एल्कोहल में मिलाने से छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाएगा। ये भी उसकी शुद्धता की पहचान होती है।
इसे भी पढ़ें- रातभर पानी में भिगोकर रखें छुहारे, सुबह खाने से मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे
असली शिलाजीत खाने के फायदे
- शिलाजीत खाने से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है और शरीर हेल्दी भी रहता है।
- पुरुषों को शिलाजीत खाने से टेस्टोस्टेरोन हार्मोन बूस्ट होते हैं जो पुरुषों में सेक्स पावर को बढ़ाते हैं।
- शिलाजीत खाने से डायबिटीज में होने वाले जोखिम को कम करता है।
- शिलाजीत खाने से कैंसर का खतरा कम होता है।
- शिलाजीत के सेवन से दिल को हेल्दी रखने में मदद मिलती है।
- शिलाजीत शरीर के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन ध्यान रखें इसको लेने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य लें।
All Image Credit- Freepik