Puffiness or Dark Circles: आंखों की सूजन और डार्क सर्कल्‍स को दूर करने के लिए घर में बनाएं कॉफी आई मास्‍क

Puffiness or Dark Circles: अगर आप भी आंखों की सूजन या डार्क सर्कल्‍स से परेशान हैं, तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए घर पर कॉफी आई मास्‍क बनाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Puffiness or Dark Circles: आंखों की सूजन और डार्क सर्कल्‍स को दूर करने के लिए घर में बनाएं कॉफी आई मास्‍क


देर रात तक सोने और नींद पूरी न होने की वजह से अक्‍सर आपको सूजी हुई आंखें या पफी आइज का सामना करना पड़ता है। वहीं अगर आप ज्‍यादा चिंता या तनाव लेते हैं, तो आपके आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं, जो कि काफी अजीब दिखते हैं। काले घेरे और थकी-थकी आंखों को देखना वास्तव में कई बार खराब लग सकता है। ऐसे में कैसे इनसे जल्‍दी छुटकारा पाया जाए, इसके लिए एक आसान सा तरीका हम आपको बता रहे हैं। 

आप सब में से अधिकांश लोग कॉफी तो पीते ही होंगे, लेकिन आपकी काफी आपके सुस्‍ती को दूर करने के साथ-साथ आपके स्किनकेयर रूटीन में भी शामिल हो सकती है। थकी-हारी आँखों को भी जगाने से लेकर डार्क सर्कल्‍स को दूर करने में कॉफी मदद कर सकती है। आइए यह कैसे संभव है, हम आपको बताते हैं। 

पफी आइज और डार्क सर्कल्‍स से छुटकारा दिलागी कॉफी 

इस आसान से नुस्‍खे के लिए आपको अपने बचे हुए कॉफी को अंडर-आई जेली में बदलना है। यह न केवल आपके रक्त परिसंचरण को बढ़ावा देने और पफनेस व डार्क सर्कल्‍स से राहत देने में मदद करता है, बल्कि आपकी आंखों के आसपास की स्किन को टाइट भी बनाता है। 

Coffee eye mask

 इसे भी पढें:  जेल मैनीक्‍योर करवाने का है प्‍लान? तो पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें

अंडर पफनेस और डार्क सर्कल्‍स आई मास्‍क बनाने का तरीका 

सामाग्री:

  • 1/3 कप मजबूत पीसी हुई ब्लैक कॉफी
  • 1 बड़ा चम्मच जेलाटीन पाउडर 
  • पार्चमेंट पेपर 
  • शहद 

तरीका :

स्‍टेप 1: सबसे पहले आप एक पार्चमेंट पेपर को एक आई पैड पैटर्न ड्रॉ कर लें।  

स्‍टेप 2: अब आप गर्म कॉफी में जेलाटीन पाउडर और शहद डालें और इसे अच्‍छे से मिलाएं। 

स्‍टेप 3: इसके बाद आप पार्चमेंट पेपर का पेस्‍ट इस पर डालें और ड्रॉ किए आई पैड में उसे फैलाएं।  

Remove dark circles and puffiness

इसे भी पढें: मल्‍टीटास्‍कर बन सकता है आपका आईशैडो, इन 3 तरीकों से कर सकते हैं इस्‍तेमाल

स्‍टेप 4: जब यह पेस्‍ट ठंडा हो जाए और पेपर पर सेट हो जाए, तो आप आई पैड को काटें। आप इन पैड को एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर सकते हैं। 

स्‍टेप 5: अब आप इसे आंख पर लगाने के लिए पार्चमेंट पेपर को हटाएं और दोनों आंखों के नीचें एक आई पैड रखें और इसे लगभग 15-30 मिनट तक रहने दें।

आप बचे हुए जेल पैड को एयरटाइट कंटेनर में फ्रिज में स्टोर कर, दो दिनों के भीतर उपयोग कर सकते हैं। 

Read More Article On Fashion and Beauty In Hindi 

Read Next

अंबानी खानदान की बहू और बॉलीवुड अभिनेत्री टीना अंबानी सादगी में भी कैसे मेनटेन कर पाती हैं अपनी ब्यूटी?

Disclaimer