सर्दियों में अक्सर हाथों, हथेलियों और पैरों की त्वचा रूखी और बेजान दिखने लगती है। इसके कारण कई बार आपको लोगों के सामने शर्मिन्दा होना पड़ता है। इसके अलावा गर्मियों की अपेक्षा सर्दियों में त्वचा का रंग भी ज्यादा गहरा दिखाई देने लगता है। इन रोजाना की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए और अपने हाथों को सॉफ्ट और गोरा बनाने के लिए आप बेहद आसान घरेलू नुस्खे अपना सकती हैं। खट्टे फलों में स्किन टोन को बेहतर बनाने के गुण होते हैं। आइए हम आपको बताते हैं ऐसा ही एक बेहद आसान घरेलू उपाय, जो आपके हाथों के रूखेपन को दूर करके इन्हें मुलायम, चमकदार बनाएगा और हाथों की रंगत को भी निखारेगा।
जरूरी सामग्री
- 2 चम्मच नींबू का जूस
- 1 चम्मच शहद
- आधा चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 कटोरी और 1 चम्मच
क्यों फायदेमंद हैं ये चीजें
नींबू- नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, इसलिए ये त्वचा को टोन करता है। नींबू त्वचा के लिए नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम कररता है। नींबू के प्रयोग से त्वचा के दाग-धब्बे, डार्क स्पॉट्स और अनईवेन रंगत साफ होते हैं।
शहद- शहद को एंटी-एजिंग गुणों के कारण स्किन केयर स्पेशलिस्ट काफी अच्छा मानते हैं। शहद में कई महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो आपकी त्वचा पर उम्र के प्रभाव को रोकते हैं। लेकिन केमिकलयुक्त नहीं, बल्कि ऑर्गेनिक शहद का ही प्रयोग करना चाहिए।
बेकिंग सोडा- बेकिंग सोडा त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को हटाता है और नए स्किन सेल्स के विकास में मदद करता है। इसलिए इसके प्रयोग से आपकी त्वचा चमकदार होती है और भीतर तक की गंदगी साफ हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: हाथों को सॉफ्ट और सुंदर बनाना है तो घर पर इस तरह से करें मैनिक्योर
टॉप स्टोरीज़
ऐसे करें प्रयोग
- सबसे पहले कटोरी में नींबू के रस, शहद और बेकिंग सोडा को चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिलाएं।
- इस मिक्सचर को रूखी त्वचा जैसे हाथों, पैरों, हथेलियों और कोहनियों आदि में लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें, जैसे स्क्रब करते हैं।
- 3-4 मिनट तक मसाज करने के बाद अपने हाथों पर 10 मिनट के लिए लगा हुआ छोड़ दें, ताकि यह सूख जाए।
- इसके बाद हाथों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
- ध्यान दें कि इसके बाद 2-3 घंटे तक अपने हाथों में साबुन का प्रयोग न करें।
- आपके हाथ मुलायम और खूबसूरत बन जाएंगे और रंग भी निखरा हुआ दिखेगा।
Read more articles on Skin care in Hindi