Early Symptoms of Bile Duct Cancer: कैंसर एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है, इस बीमारी में सही समय पर इलाज न मिलने के कारण मरीज की मौत हो जाती है। शरीर में कैंसर किसी भी अंग को प्रभावित कर सकता है। कैंसर का एक प्रकार है, 'बाइल डक्ट कैंसर' जिसे पित्त की नली का कैंसर भी कहा जाता है। पित्त की नली का कैंसर लिवर को गंभीर रूप से प्रभावित करता है। बाइल डक्ट कैंसर किसी को भी हो सकता है और इसका खतरा सबसे ज्यादा शराब का सेवन करने और स्मोकिंग करने वाले लोगों में होता है। डायबिटीज और मोटापा जैसी गंभीर परेशानियों के कारण भी बाइल डक्ट कैंसर का खतरा रहता है। इस कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचान कर सही समय पर इलाज लेने से आप इस गंभीर परेशानी से जल्दी ठीक हो सकते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं, बाइल डक्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण और इसके बचाव के टिप्स।
बाइल डक्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण- Early Symptoms of Bile Duct Cancer in Hindi
बाइल डक्ट कैंसर के शुरुआती लक्षणों को सही समय पर पहचान कर इलाज लेने से मरीज इससे जल्दी ठीक हो सकता है। पित्त की नली में होने वाले कैंसर के लक्षण आसानी से नहीं पता चलते हैं। इसकी वजह से ही मरीज की जान चली जाती है। ओनलीमायहेल्थ टीम के साथ बात करते हुए, डॉ. आकाश चौधरी, क्लिनिकल डायरेक्टर और सीनियर कंसल्टेंट मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, केयर हॉस्पिटल्स, बंजारा हिल्स, हैदराबाद ने कहा, "पित्त नली का कैंसर, जिसे कोलेंजियोकार्सिनोमा भी कहा जाता है, एक दुर्लभ लेकिन गंभीर प्रकार का कैंसर है जो पित्त नलिकाओं में होता है।" इस कैंसर की सही समय पर पहचान होने पर मरीज की जान बचाई जा सकती है।
इसे भी पढ़ें: इन कारणों से हो सकते हैं आप भी लिवर कैंसर का शिकार, जानें बचाव
बाइल डक्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण इस तरह से हैं-
- पीलिया (त्वचा और आंखों का पीला पड़ना)
- पेट में दर्द, विशेषकर ऊपरी दाहिनी ओर
- अचानक वजन घटना
- त्वचा में खुजली
- हल्के रंग का मल
- गहरे रंग का पेशाब
- थकान
- बुखार
बाइल डक्ट कैंसर से बचाव- Prevention of Bile Duct Cancer in Hindi
डॉ. चौधरी ने कहा कि बाइल डक्ट कैंसर के निदान में आम तौर पर इमेजिंग परीक्षण, रक्त परीक्षण और कभी-कभी बायोप्सी भी की जाती है। इमेजिंग टेस्ट में कंप्यूटेड टोमोग्राफी (सीटी) स्कैन और चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग (एमआरआई) शामिल होते हैं। इसके अतिरिक्त, एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलेंजियोपैंक्रेटोग्राफी (ईआरसीपी) और स्टेंटिंग पीलिया को कम करने में मदद करते हैं। इस तरह के कैंसर से बचाव के लिए खानपान और जीवनशैली का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बाइल डक्ट कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचान कर सही कदम उठाने से आप इस गंभीर समस्या का शिकार होने से बच सकते हैं।
बाइल डक्ट कैंसर लिवर पर गहरा प्रभाव डाल सकता है और लिवर का कामकाज प्रभावित करता है। इस तरह का कैंसर होने पर पाचन और पोषक तत्वों के अवशोषण की प्रक्रिया है। चूंकि इस कैंसर प्रारंभिक अवस्था में कोई स्पष्ट लक्षण नहीं दिखता है, इसलिए इसके निदान और उपचार में देरी हो सकती है। बाइल डक्ट कैंसर के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेकर जांच करानी चाहिए।
(Image Courtesy: freepik.com)