Doctor Verified

सारकोमा और बोन कैंसर के इन शुरुआती लक्षणों को न करें नजरअंदाज, बाद में हो सकती है दिक्कत

सरकोमा और बोन कैंसर दोनों ही जटिल और गंभीर बीमारी होती है। यह हड्डियों और अन्य हिस्सों से जुड़ा कैंसर होता है। इनके लक्षणों को नजरअंदाज करना आपके लिए घातक साबित हो सकता है। आगे जानते हैं कि आप इनके शुरुआती लक्षणों को कैसे पहचानें।
  • SHARE
  • FOLLOW
सारकोमा और बोन कैंसर के इन शुरुआती लक्षणों को न करें नजरअंदाज, बाद में हो सकती है दिक्कत


Early Symptoms Of Sarcoma And Bone Cancer In Hindi: सारकोमा और बोन कैंसर गंभीर बीमारियां हैं जो शरीर की हड्डियों या सॉफ्ट टिश्यू (Soft Tissues) में विकसित होती हैं। इन रोगों की पहचान प्रारंभिक चरण में करना बहुत जरूरी है, क्योंकि समय पर इलाज से मरीज की जान बचाई जा सकती है। साथ ही, इससे जीवन की गुणवत्ता बेहतर बनी रह सकती है। दुर्भाग्यवश, कई लोग इनके शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे बीमारी आगे बढ़ जाती है। अगर यह रोग जोखिम रुप ले लेता है तो इसको ठीक करना जटिल कार्य साबित हो सकता है। ऐसे में व्यक्ति की जान को खतरा बढ़ जाता है। इस लेख में डॉक्टर हिंमाशु रोहिला कंसल्टेंट, ऑर्थोपैडिक ऑन्कोलॉजिस्ट, राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर (Dr. Himanshu Rohela, Consultant - Orthopaedic Oncology, RGCIRC - Rajiv Gandhi Cancer Institute & Research Centre) से जानेंगे कि सारकोमा और बोन कैंसर के क्या शुरुआती लक्षण होते हैं, इन लक्षणों को अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए।

सारकोमा और बोन कैंसर क्या है? - What is Sarcoma And Bone Cancer in Hindi 

सारकोमा (Sarcoma) एक रेयर कैंसर होता है जो शरीर के मांसपेशियों, फैट, नसों, नर्वस सिस्टम या गहरे स्किन टिश्यू में हो सकता है। वहीं, बोन कैंसर मुख्य रूप से हड्डियों को प्रभावित करता है और यह दो प्रकार का हो सकता है, जिसमें प्राथमिक बोन कैंसर (Primary Bone Cancer), जो हड्डियों से शुरू होता है, और माध्यमिक बोन कैंसर (Secondary), जो शरीर के किसी अन्य भाग से हड्डियों में फैलता है, को शामिल किया जाता है। 

सारकोमा और बोन कैंसर के शुरुआती लक्षण  - Sarcoma And Bone Cancer Symptoms In Hindi 

लगातार दर्द बना रहना

शरीर में विशेषकर हाथ, पैर, पीठ या जोड़ों में कोई चोट न लगने के बावजूद अगर दर्द लगातार बना रहे और समय के साथ बढ़ता जाए, तो यह गंभीर हेल्थ कंडीशन का संकेत हो सकती है। बोन कैंसर में दर्द आमतौर पर रात में ज्यादा महसूस होता है और आराम करने पर भी नहीं जाता।

Early symptoms of sarcoma and bone cancer in

सूजन या गांठ का बनना

शरीर के किसी भाग में विशेष रूप से हड्डी के पास या मांसपेशियों में अगर कोई सख्त गांठ या सूजन महसूस हो जो धीरे-धीरे बढ़ रही हो, तो यह सारकोमा का संकेत हो सकता है। यह गांठ छूने पर दर्द बढ़ सकता है या बिना दर्द के भी गांठ उभर सकती है।

हड्डियों का बार-बार फ्रैक्चर होना (Fracture)

बोन कैंसर हड्डियों को कमजोर बना देता है जिससे वे सामान्य चोट या हल्के दबाव में भी टूट सकती हैं। अगर किसी की हड्डी मामूली दुर्घटना में टूट जाए, तो उस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

थकान और कमजोरी

बिना किसी कारण थकावट महसूस होना, शरीर में ऊर्जा की कमी रहना और काम में मन न लगना ऐसे लक्षण हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि यह शरीर में चल रही किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं।

वजन का तेजी से घटना

अगर आप बिना किसी प्रयास के वजन घटा रहे हैं, खासकर कुछ ही हफ्तों में कई किलो वजन कम हो जाए, तो यह शरीर में कैंसर जैसी बीमारियों की ओर इशारा कर सकता है।

चलने-फिरने या अंग संचालन में कठिनाई

अगर पैर या हाथ में गांठ के कारण हिलने-डुलने में समस्या हो रही है, या जोड़ों में जकड़न आ रही है, तो यह किसी गहरे रोग की ओर संकेत हो सकता है।

किन लोगों को ज्यादा खतरा?

आगे जानते हैं कि किन लोगों में सारकोमा या बोन कैंसर का खतरा अधिक होता है। 

  • 10 से 30 वर्ष की उम्र के युवा
  • जिनके पारिवार में पहले किसी व्यक्ति को कैंसर हुआ हो
  • पहले किसी रेडिएशन थेरेपी से गुजर चुके व्यक्ति
  • आनुवंशिक विकारों जैसे Paget's disease से पीड़ित लोग, आदि। 

इसे भी पढ़ें: बोन कैंसर और सारकोमा में क्या अंतर होता है? समझें सरल भाषा में

सारकोमा और बोन कैंसर के लक्षण धीरे-धीरे प्रकट होते हैं, लेकिन जब तक उन्हें पहचाना जाता है, तब तक बीमारी आगे बढ़ चुकी होती है। इसलिए यह जरूरी है कि शरीर में होने वाले हर असामान्य बदलाव को गंभीरता से लिया जाए। समय पर जांच और इलाज से न केवल जान बचाई जा सकती है, बल्कि जीवन को सामान्य रूप से जिया जा सकता है।

FAQ

  • बोन कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं?

    बोन कैंसर के शुरुआती लक्षणों में हड्डियों में दर्द, प्रभावित हिस्सों में सूजन या गांठ, और हड्डियां कमजोर होना शामिल है। कई बार इस स्थिति में दर्द रात के समय बढ़ सकता है।
  • हड्डियों में कैंसर कैसे पता चलता है?

    एमआरआई और सीटी (कंप्यूटेड टोमोग्राफी) स्कैन आपकी हड्डियों के आस-पास के क्षेत्रों की बारीकी से जांच करता है। इससे कैंसर की पहचान करने में आसानी होती है।
  • बोन मेरो कैंसर के क्या लक्षण हैं?

    हड्डियों में दर्द, हड्डियों पर गांठ, हड्डियों में सूजन और अकड़न, सांस लेने में तकलीफ, संक्रमण के लिए कम प्रतिरोध, चलने और हिलने में कठिनाई, वजन घटना, कमजोरी और चक्कर आना शामिल हैं।

 

 

 

Read Next

ऑन्कोलॉजिस्ट से जानिए- हड्डियों के कैंसर का जल्दी पता कैसे लगाएं?

Disclaimer

TAGS