हार्ट अटैक की तरफ इशारा करते हैं कान के बाल

कानों पर बाल देखने में खराब लगते है, लेकिन क्‍या आप जानते है कि एक नए शोध के अनुसार जिन लोगों के कान पर बाल दिखाई देने लगे हैं उन्हें सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि कान पर बाल आना जानलेवा बीमारी का दस्तक हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
हार्ट अटैक की तरफ इशारा करते हैं कान के बाल

कानों पर बाल देखने में खुद को तो खराब लगता ही है साथ में जिन लोगों की नजर आप पर पड़ती है, उन्‍हें भी बडा़ अजीब सा लगता है। एक शोध के अनुसार जिन लोगों के कान पर बाल दिखाई देने लगे हैं उन्हें सावधान होने की जरूरत है क्योंकि कान पर बाल आना जानलेवा बीमारी का दस्तक हो सकता है।

hair on ear in hindi


हम में से कुछ लोगों के कान पर बाल होते हैं। अगर ज्योतिषों की माने तो जिनके कान पर बाल होते हैं ऐसे व्यक्ति चतुर, दंभी, स्वार्थी तथा व्यवहारकुशल होते हैं। धन संचय करने में सत्य-असत्य की परवाह नहीं करते। लेकिन विज्ञान इससे इत्तेफाक नहीं रखता है।


रिसर्च के अनुसार

एक रिसर्च के अनुसार जिन लोगों के कान पर बाल होते हैं, वह हृदय रोग से पीड़ित होते हैं। खासतौर पर ऐसे लोगों को कभी भी हार्ट अटैक आ सकता है। कान पर बाल आने की समस्या आज के समय में जैनेटिक से ज्यादा भागदौड़ भरे जीवन के कारण होती है। लेकिन सबसे ज्यादा ये समस्या सिगरेट पीने वाले लोगों के साथ देखी जा रही है। रिसर्च के अनुसार आपके कान और हार्ट अटैक में गहरा कनेक्शन होता है। अगर आपके कान पर भी बाल आते हैं तो इसे साधारण बात समझ कर नजरअंदाज न करें।


Image Source : pradesh18.com

Read More Health News in Hindi

Read Next

तनाव भी थाइरॉयड के कारणों में से एक

Disclaimer