अच्छी सेहत के लिए नियमित व्यायाम करना लाभदायक होता है। लेकिन व्यायाम करते समय हर बार खुजली होना केवल कोई छोटी सी बाधा नहीं है, बल्कि ये आपको फिट रहने की राह में एक रोड़ा बन सकती है। न्यूजीलैंड डर्मेटोलॉजी सोसायटी के विशेषज्ञों के अनुसार व्यायाम से संबंधित खुजली असामान्य नहीं है, जोकि विशेष रूप से 10 से 30 की उम्र के लड़कों और पुरुषों को प्रभावित करती है। हालांकि अपने एक्सरसाइज के रुटीन में थोड़ा बदलाव कर आप इस समस्या को काबू कर आराम से एक्सरसाइज कर सकते हैं।
मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए बुजुर्ग भी खा सकते हैं प्रोटीन!
क्यों होती है खुजली
एलर्जी प्रतिक्रिया को कोलीनॉजिक अर्टीकेरिया के नाम से जाना जाता है। जोकि एक्सरसाइज करने के बाद आपकी त्वचा में खुजली पैदा कर सकता है। क्रोनिक कोलीनॉजिक अर्टीकेरिया रिएक्शन, खुजली, झुनझुनी तथा छोटे दानों के साथ शुरू होता है। ये दाने आमतौर पर छाती के ऊपरी हिस्से, गर्दन तथा पैर पर एक्सरसाइज करने के 30 मिनट के भीतर दिखाई देते हैं। यह शरीर के किसी एक क्षेत्र से लेकर पूरे शरीर में फैल सकते हैं। ये पूरे दिन भी रह सकते हैं, लेकिन आपतौर पर ये लगभग 80 मिनट तक रहते हैं।
जिम छोड़ने पर इन परेशानियों से करना पड़ सकता है सामना
खुजली की वजह
एक्सरसाइज, प्रबल भावनाओं तथा हॉट बाथ आदि से कम से शरीर का तापमान कम एक एक डिग्री सेल्सियस, या 1.8 डिग्री फेरनहाइट तक बढ़ सकता है। जोकि कोलीनर्जिक पित्ती का प्रकोप शुरू करने के लिए काफी होता है। ऐसे में आने वाले पसीने के कारम एलर्जिक रिएक्शन शरीर से हिस्टामिन (रक्त वाहिकाओं को फैल देने वाला एक पदार्थ) का श्राव करता है, जो त्वचा में सूजन और खुजली पैदा करता है। और जब आप खुजाते हैं तो शरीर और भी अधिक हिस्टामिन श्रावित करता है, जो खुजली को ज्यादा असहनीय बना देता है।
ऐसे पाएं छुटकारा
आप कोलीनॉजिक पित्ती को भड़ने से रोकने के लिए ठंडी व सूखी जगह व्यायाम कर सकते हैं, या फिर आप इससे बचने के लिए कम तीव्रता वाली एक्सरसाइज का चुनाव भी कर सकते हैं। जैसे ही आपको महसूस हो कि आपको खुजली होने लगी है तो तत्काल प्रभाव से एक्सरसाइज रोक कर खुद को ठंडा कर लें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Sports & Fitness