अरे वाह! वजन घटाने का ये तरीका जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

वजन घटाने की बहुत दिनों से कोशिश कर रहे हैं तो अब ये करिए। हाल ही में आए शोध में पुष्टि हुई है कि बहुत अधिक पानी पीने से वजन घटता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
अरे वाह! वजन घटाने का ये तरीका जानकर उड़ जाएंगे आपके होश


बात सुनने में अजीब और अविश्वसनीय लगे लेकिन इसकी पुष्टि हाल ही में एक शोध में हुई है। ये शोध वजन घटाने वालों के लिए खुशखबरी के समान है। खुशखबरी ये है कि जो लोग बहुत दिनों से वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें बहुत अधिक पानी पीना चाहिए। हाल ही में आए नए शोध में पुष्टि हुई है कि बहुत अधिक पानी पीने से वजन घटता है।

शोध के अनुसार खाने से पहले या खाने के दौरान पानी पी लेने से पेट भरने का संकेत मस्तिष्क को चले जाता है और मस्तिष्क शरीर को खाना बंद करने का निर्देश भेज देता है। निष्कर्ष के अनुसार, खाने के दौरान मस्तिष्क पेट से मिले संकेतों को ग्रहण करता है।

दरअसल अधिक मात्रा में पानी पीने से पेट भर जाता है, जिसके बाद मस्तिष्क को यह सिग्नल जाता है कि पेट भर चुका है और अब खाना खाना बंद करने की जरूरत है। इसके अलावा खाने के दौरान पानी पीने से पेट के पाचन तंत्र में तनाव उत्पन्न होता है, जिससे खाने का मन नहीं करता। ऐसा मस्तिष्क का शरीर को खाना ना खाने का निर्देश देने के कारण होता है।
इस शोध के इन रिपोर्ट से यह निष्कर्ष निकलता है कि खाने के साथ ज्यादा मात्रा में पानी पीना ही वह वजह है, जो व्यक्ति के वजन को नियंत्रित करता है। नीदरलैंड के वागेनिजेन यूनिवर्सिटी के मुख्य लेखक गुइडो कैंप्स ने कहा, “शोध के दौरान प्रतिभागियों की एमआरआई से यह निष्कर्ष निकाला गया।”

 

Read more Health news in Hindi.

Read Next

काम में घंटे लंबे होने की वजह बन सकता है दिल के दौरे का खतरा

Disclaimer