गाय का दूध बच्चों के साथ बड़ों के लिए भी लाभदायक होता है। एक शोध से यह भी साफ हो चुका है कि गाय का दूध पीने से दिमाग तेज होता है। हाल ही में हुए एक अन्य शोध से पता चला है कि गाय का दूध पीने से शरीर में पॉलिअनसेचुरेटिड फैट में इजाफा होता है।
शोध से यह भी साफ हुआ है कि गाय का दूध सभी प्रकार के दूध में सबसे ज्यादा सेहतमंद होता है। घास चरने वाली गाय के दूध में पॉलिअनसेचुरेटिड फैट की मात्रा ज्यादा होती है। शोधकर्ताओं ने दूध में वसा की मात्रा का पता लगाने के लिए के 400 ब्रांडों की तुलना की।
शोधकर्ताओं ने पाया कि जैविक दूध की बोतलों में पॉलिअनसेचुरेटिड फैट की मात्रा ज्यादा थी। इसका सेवन दिल के लिए फायदेमंद होता है। यह अंतर गायों को जैविक आहार खिलाकर बनाया गया था। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने बताया कि गायें बाहर गई और उन्होंने मकई और चारे को खाने के बजाए घास को खाया।
शोध टीम का नेतृत्व करने वाले वॉशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के डॉ. चार्ल्स बेनब्रुक ने बताया कि हम पोषक तत्वों की गुणवत्ता में मतभेद से हैरान थे।
उन्होंने बताया कि अभी तक अध्ययनों में सबसे अलग तरह के अध्ययन में पाया गया कि जैविक दूध में सामान्य प्रकार के दूध की तुलना में दो गुनी पॉलिअनसेचुरेटिड फैट थी।
फैटी एसिड का दूसरा प्रकार, ओमेगा 3 दिल के लिए अच्छा होता है। वहीं, ओमेगा 6 हृदय रोग, कैंसर, सूजन और ऑटो-इम्यून रोगों के लिए जोखिम भरा होता है।
पीएलओएस वन जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया कि जैविक दूध स्वस्थ वसा में, सामान्य दूध से दो गुना अच्छा और अस्वस्थ वसा में दो गुना कम था।
Read More Health News In Hindi