Doctor Verified

माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के लिए पिएं अश्वगंधा और मिश्री का दूध, जल्द मिलेगा आराम

माइग्रेन दर्द कई कारणों से हो सकता है, जिसमें तनाव और नींद पूरी न होने की समस्या भी शामिल है, ऐसे में इस स्पेशल दूध को पीने से सिरदर्द ठीक हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के लिए पिएं अश्वगंधा और मिश्री का दूध, जल्द मिलेगा आराम


सिर का दर्द किसी भी व्यक्ति के लिए तकलीफ भरा होता है। सिर हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा होता है, इसलिए सिरदर्द को कभी भी नजरअंदजा नहीं करना चाहिए। बहुत ज्यादा तनाव लेने, नींद पूरी न होने या अन्य कारणों से सिर में दर्द हो सकता है, जो धीरे-धीरे एक गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। ऐसे मे आधे सिर में लगातार दर्द होना माइग्रेन की समस्या का संकेत हो सकता है। माइग्रेन सिर का एक ऐसा दर्द है, जिसे बर्दाश्त कर पाना बहुत मुश्किल होता है। माइग्रेन के दर्द के भी कई कारण हो सकते हैं, जिसे कंट्रोल करने के लिए आप एक हेल्दी लाइफस्टाइल और डाइट फॉलो कर सकते हैं। आयुर्वेदिक डॉक्टर गुरसेवक सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के लिए अश्वगंधा और मिश्री का सेवन करने की सलाह दी हैं। आइए जानते हैं इसके फायदे और सेवन का तरीका। 

माइग्रेन से राहत के लिए अश्वगंधा और मिश्री दूध की रेसिपी - How To Make Ashwagandha And Mishri Milk To get Relief From Migraine in Hindi? 

सामग्री- 

  • अश्वगंधा पाउडर- 1 चम्मच
  • मिश्री- 1 चम्मच
  • दूध- 1 कप

बनाने की विधि- 

  • एक पैन में एक कप दूध डालें और इसे अच्छी तरह गर्म कर लें। 
  • गर्म दूध में 1 चम्मच अश्वगंधा पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। 
  • दूध में 1 चम्मच मिश्री डालें और पूरी तरह घुलने तक मिलाएं।
  • मिश्रण को एक गिलास में डालें और गर्मा-गर्म पिएं।
  • रात को सोने से पहले इस ड्रिंक को पीना ज्यादा प्रभावी होता है। 

माइग्रेन से राहत के लिए अश्वगंधा और मिश्री दूध का फायदा - Benefits Of Ashwagandha And Mishri Milk To Get Relief From Migraine in Hindi 

  • अश्वगंधा अपने एडाप्टोजेनिक गुणों के लिए जाना जाता है, जो तनाव और चिंता को कम करने में मदद कर सकता है, जिससे माइग्रेन के दर्द से भी राहत मिलता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं, जो सिरदर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं। 
  • मिश्री अपने ठंडे गुणों के लिए जानी जाती हैं, जो सिरदर्द औऱ माइग्रेन के दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकती हैं। 
  • अश्वगंधा में तनाव हार्मोन (कोर्टिसोल) के स्तर को कम करने की क्षमता होती है, जो सिरदर्द होने की समस्या को रोक सकता है। 
  • अश्वगंधा के नियमित सेवन से नींद की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है, जो माइग्रेन से पीड़ित लोगों के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि खराब नींद के कारण भी सिरदर्द हो सकता है। 
  • अश्वगंधा और मिश्री दोनों का सेवन करने से पाचन तंत्र बेहतर रहता है, अपच की समस्या नहीं होती, जिससे माइग्रेन की समस्या को कम किया जा सकता है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Gursevak Singh (@guru_nanak_ayurveda)

माइग्रेन की समस्या से राहत पाने के लिए डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें। 

Image Credit- Freepik

Read Next

गर्मियों में इन 5 सीड्स को डाइट में करें शामिल, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Disclaimer