Doctor Verified

क्‍या उम्र बढ़ने पर मुंह सूखने की समस्‍या होना आम है? डॉक्टर से जानें

ड्राई माउथ से असहज महसूस होता है। कुछ लोग इसे एज‍िंग से जोड़कर देखते हैं। ज‍िनको डायब‍िटीज होती है, उनमें मुंह सूखने की समस्‍या ज्‍यादा देखी जाती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या उम्र बढ़ने पर मुंह सूखने की समस्‍या होना आम है? डॉक्टर से जानें


क्‍या उम्र बढ़ने पर मुंह सूखने की समस्‍या होना आम है?- Does Aging Cause Dry Mouth

डॉ सीमा यादव ने बताया क‍ि उम्र बढ़ने या एज‍िंग के कारण ड्राई माउथ की समस्‍या हो सकती है। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे लार बनाने की ग्रंथि के कार्य में कमी आती है और इससे मुंह सूखने लगता है। बढ़ती उम्र में लोग दवाओं का सेवन करते हैं। हाई बीपी, ड‍िप्रेशन, एलर्जी और अन्‍य बीमार‍ियों से संबंंध‍ि‍त दवाएं खाने के कारण ड्राई माउथ की समस्‍या हो सकती है। ज‍िन वयस्‍कों को डायब‍िटीज है, उन्‍हें भी ड्राई माउथ की समस्‍या हो सकती है। एज‍िंग के कारण न्‍यूट्र‍िशन और डाइट में भी बदलाव आता है और इसका सीधा असर लार बनाने की ग्रंथ‍ि पर पड़ता है ज‍िससे ड्राई माउथ की समस्‍या हो सकती है। एज‍िंग के कारण, प्‍यास भी कम लगती है ज‍िसके कारण लोग कम पानी पीते हैं और ड‍िहाइड्रेशन के कारण मुंह सूखने लगता है।

इसे भी पढ़ें- रात में मुंह सूखने के हो सकते हैं ये 5 कारण, जानें बचाव के उपाय

उम्र बढ़ने के साथ ड्राई माउथ की समस्‍या से कैसे बचें?- How to Prevent Dry Mouth

  • ड्राई माउथ की समस्‍या से बचने के ल‍िए पर्याप्‍त मात्रा में पानी का सेवन करें। ड‍िहाइड्रेशन के कारण मुंह सूख जाता है।
  • चाय और कॉफी का ज्‍यादा सेवन नहीं करना चाह‍िए। कैफीन के कारण ड‍िहाइड्रेशन की समस्‍या होती है और इससे मुंह सूखने के लक्षण नजर आ सकते हैं।
  • सिगरेट और एल्कोहल का सेवन न करें, इससे ड्राई माउथ की समस्‍या हो सकती है। इन चीजों को पूरी तरह से छोड़ दें।
  • डाइट में ताजे फल और सब्जियां जैसे कीवी, खीरा, खरबूजा, गाजर, टमाटर, सेब आद‍ि को शाम‍िल करें। इन चीजों से मुंह में सलाइवा का उत्पादन बढ़ता है और मुंह सूखने की समस्‍या से न‍िजात म‍िलता है।

ड्राई माउथ की समस्‍या को दूर करने के घरेलू उपाय- Home Remedies For Dry Mouth 

  • ड्राई माउथ की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए द‍िनभर में पर्याप्‍त मात्रा में पानी प‍िएं। इससे मुंह की ड्राईनेस दूर होती है। 
  • एलोवेरा जूस पीने से मुंह की नमी बनी रहती है और ड्राईनेस दूर होती है।    
  • म‍िश्री और सौंफ चबाने से मुंह में ताजगी रहती है और सलाइवा का उत्‍पादन बढ़ता है।
  • नार‍ियल के तेल से कुल्‍ला करें। इस तकनीक को ऑयल पुल‍िंग कहा जाता है। इससे मुंंह में नमी बनी रहती है।  
  • ग्रीन टी या कैमोमाइल टी जैसी हर्बल टी का सेवन करें। इससे ड्राई माउथ की समस्‍या दूर होती है। 

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।   

Read Next

मानसून में घर की ह्यूमिडिटी की वजह से हो सकती हैं ये 5 परेशानियां, डॉक्टर से जानें इसके बारे में

Disclaimer