
गर्भावस्था में दवा का चयन चिकित्सीय परामर्श के बिना नहीं करना चाहिए। आइए जानें किन कारणों से गर्भावस्था में अनावश्यक दवाएं नहीं लेनी चाहिए।
गर्भावस्था में गर्भवती महिला को अपने और अपने बच्चे की देखभाल के लिए कई बार दवाओं का भी सेवन करना पड़ता है। लेकिन गर्भावस्था में दवा का चयन चिकित्सीय परामर्श के बिना नहीं करना चाहिए।
सिर्फ दवाएं ही नहीं बल्कि बिना डॉक्टर के परामर्श के पेट में मालिश भी ना कराएं, इससे आपको हानि भी पहुंच सकती है। हल्की समस्या आने पर भी किसी भी प्रकार की एंटीबॉयटिक दवा का सेवन बिलकुल न करें। आइए जानें किन कारणों से गर्भावस्था में अनावश्यक दवाएं नहीं लेनी चाहिए।
गर्भावस्था और अनावश्यक दवायें
- गर्भावस्था के दौरान हार्मोंस के बदलावों के चलते अकसर गर्भवती महिला के शरीर में कभी हाथ में तो कभी पैरों में दर्द की शिकायत रहती है। कई बार हाथ-पैरों में सूजन भी आ जाती है, इन छोटी-छोटी तकलीफों से बचने के लिए महिलाएं दर्दनिवारक दवाएं लेना आरंभ कर देती हैं।
- दरअसल, गर्भावस्था में दर्दनिवारक दवाएं अत्यंत हानिकारक होती है। इससे गर्भवती महिला व होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकते हैं।
- अब आप सोच रही होंगी कि कौन सी ऐसी दवाएं हैं। इन दवाओं में खास तौर पर दर्द निवारक दवाएं हैं, जिनके सेवन से होने वाले बच्चे की प्रजनन क्षमता कम होने की आशंका रहती है।
- शोधों में भी साबित हो चुका है कि दर्द निवारक दवाओं का लम्बे समय तक इस्तेमाल लड़कों में प्रजनन अंगों के विकास को नुकसान पहुंचा सकता है।
- शोधों के मुताबिक करीब 50 प्रतिशत महिलाएं गर्भावस्था के दौरान अकसर सिरदर्द से निजात पाने के लिए दर्दनिवारक दवाएं ले लेती हैं। जिसके बाद में चलकर नकारात्मरक दुष्प्रभाव दिखाई पड़ते हैं।
- दरअसल, दर्दनिवारक दवाओं का गर्भावस्था के दौरान सेवन करने से पेट में पल रहे शिशु खासकर लड़कों में बनने वाले शुक्राणुओं की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है और जीवन के अंतिम दिनों में उन्हें कैंसर का खतरा भी हो सकता है।
- शोधों में इस बात का दावा भी किया गया है कि पुरुषों में होने वाली प्रजनन संबंधी विकृतियों की मुख्य वजह दर्दनिवारक दवाएं ही होती हैं जिन्हें गर्भावस्था के दौरान गर्भवती मां लेती है या फिर वे कभी भी छोटी-मोटी समस्याओं से बचने के लिए इसे ले लेती हैं।
- दर्द निवारक दवाओं का एक नुकसान और भी है कि भ्रूण के हार्मोस का संतुलन बिगड़ने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं और होने वाले बच्चे में कई विकृतियां जन्म ले सकती हैं।
- गर्भावस्था में दवा का चयन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसमें बरती गई थोड़ी सी लापरवाही होने वाले बच्चे का नुकसान तो पहुंचाती ही है साथ ही दवाओं के रसायन प्रसव के बाद भी मां के दूध तक में मिले रहते हैं जो नवजात शिशु के लिए घातक साबित होते हैं। इसीलिए गर्भावस्था में दवा लेने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें कि कहीं उससे आपकी गर्भावस्था पर कोई कुप्रभाव तो नही पड़ेगा।
Read More Articles On Pregnancy Care In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।