दिवाली को आने में सिर्फ कुछ दिन ही बाकी है और आप अपने दोस्तों और रिश्तेकदारों को अच्छे से अच्छा तोहफा देने के बारे में सोच रहे होंगे। तो क्यों न आप इस बार अपने परिवार वालों को रेगुलर तोहफा देने की बजाए कुछ ऐसा दें जो न सिर्फ उनके चेहरे पर खुशी लाए बल्कि उनकी दिवाली का मजा भी दुगुना हो जाए। दिवाली के मौके पर आमतौर पर लोग मिठाईयां, नमकीन, बेडशीट्स, क्रॉकरी, चॉकलेट, इत्यादि ही देते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेतदारों को यही सब देने की सोच रहे हैं। तो इस बार आप ये सब न देकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को खुशियों के साथ-साथ कुछ हटके उपहारों को नए रूप में दे सकते हैं। यानी मिठाईयों से सावधान रहते हुए मिठाइयों के उपहार के बजाय आप कुछ सेहतमंद उपहार जैसे ड्राई फ्रूट्स का पैक दे सकते हैं। आइए जानें दिवाली के तोहफों के बारे में।
- अब आप सबसे हटके और सेहतमंद गिफ्ट अपने दोस्तों को दे सकते हैं। आप चाहें तो हर्बल युक्त कॉस्मेटिक का सामान दे सकते हैं या फिर इसी तरह की कुछ और चीजें जैसे- हबर्ल आयुर्वेदिक साबुन का सेट,खुश्बूदार हर्बल बॉडी लोशन,रिलैक्सिंग हर्बल मसाज ऑयल, उबटन, शॉवर जेल के सेट को गिफ्ट्स रूप में पैक करके दें सकते हैं। यह आपके दोस्त को सेहतमंद बनाने में लाभकारी गिफ्ट होगा। यानी अब आप दिवाली मनाएं सेहत के साथ।
- यदि आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की हर सुबह सेहतमंद बनाना चाहते हैं तो हर्बल टी एक बेहतरीन गिफ्ट ऑप्शन है। आपको कम से कम 150 हर्बल चाय की मार्केट में मौजूद वैराइटी आसानी से मिल जाएंगी। इनमें फ्लोरल फ्रूट, वाइट, ग्रीन टी, मसाला चाय से लेकर कश्मीरी काहवा भी मिलेगा।
- यह तो सभी जानते हैं कि हर्बल उत्पादों में एंटी एजिंग तत्व मौजूद होते है। जो की लंबी आयु के लिए लाभकारी है। वैसे भी हर्बल टी वजन कम करने और वजन घटाने के साथ ही फिट रहने के लिए बहुत फायदेमंद है।
- यदि आपके दोस्त या रिश्तेदार को संगीत सुनना पसंद है, तो इससे बढि़या गिफ्ट आपके दोस्त के लिए नहीं हो सकता। सेहतमंद तोहफों में से एक है संगीत, इस तेज रफ्तार जिंदगी में बढ़ते तनाव को कम करने के लिए मेडिटेशनल और रिलेक्सेशन और थेरपिज की सीडीज से न सिर्फ आप तनावमुक्त होंगे बल्कि यह आपके दोस्त का पसंदीदा गिफ्ट भी होगा।
- आपको गिफ्ट का चयन ऐसे करना चाहिए जो न सिर्फ आपके दोस्तों का मूड अच्छा करे, बल्कि एक यादगार तोहफा भी हो। यदि आपके दोस्त को गार्डनिंग का शौक है तो ऐसे में आप अपने दोस्त को लेवेंटर, पाम, बेल या फिर लोकप्रिय चंपा, जैसे कई पौधे है जिन्हें आराम से गिफ्ट कर सकते हैं। ये गिफ्ट ऐसा है जिससे आधे घंटे की गार्डनिंग के साथ लगभग 250 कैलोरी भी लूज कर सकते हैं और ये आपकी पॉकेट पर बोझ भी नहीं डालेंगे।
- आज कल लोग ड्राई फ्रूट देना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसमें मिठाई की तरह बिलकुल भी खराब होने की गुंजाइश नहीं होती है। इस बार कई कम्पनियों ने विदेशी काजू, बादाम व पिस्ता के आकर्षक पैक्स बाजार में उतारे हैं। यह हर आकार और रेंज के हिसाब से बाजार में उपलब्ध है।
- दिवाली के सीजन में बाजार में बहुत से ईको फ्रेंडली गिफ्ट भी मौजूद हैं जो कि सस्ते, अच्छे, सुंदर और टिकाऊ होते हैं और आपके घर की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं।
Read more articles on Festival special in Hindi.